खूंटी.
खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित ए डिवीजन क्रिकेट लीग में मंगलवार को खूंटी क्रिकेट अकादमी और जेएसए अड़की के बीच मैच खेला गया. जिसमें जेएसए अड़की की टीम पांच विकेट से मैच जीत ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए खूंटी क्रिकेट अकादमी की टीम 45 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाये. जिसमें सर्वाधिक मनीष कुमार ने 43, सतीश मुंडा ने 38, अभिषेक सहदेव ने 29, आयुष कुमार ने 24 रन का योगदान दिया. गेंदबाजी में जेएसए अड़की की ओर से मनीष रंजन तीन, निखिल कुमार ने दो, राहुल कुजूर और लकी कुमार ने एक-एक विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेसीए अड़की की टीम 38 ओवर पांच बॉल में 217 रन बना लिये. जिसमें सर्वाधिक शशांक कुमार ने 66 रन बनाये. वहीं कालेश्वर ने 41 और रॉबिन लोहार ने 40 रन का योगदान दिया. गेंदबाजी में खूंटी क्रिकेट अकादमी की ओर से सतीश मुंडा तीन और मनीष कुमार ने एक विकेट लिये. मैच का प्लेयर ऑफ द मैच मनीष कुमार रंजन को दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है