Jeevika didis protest: मानदेय बढ़ोतरी की मांग को लेकर जीविका दीदियों ने किया प्रदर्शन
Jeevika didis protest: उजियारपुर : प्रखंड के जीविका कार्यालय अंगारघाट में शुक्रवार को जीविका दीदियों ने मानदेय बढ़ोतरी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इनके मुख्य मांगों में लेबर एक्ट
Jeevika didis protest: उजियारपुर : प्रखंड के जीविका कार्यालय अंगारघाट में शुक्रवार को जीविका दीदियों ने मानदेय बढ़ोतरी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इनके मुख्य मांगों में लेबर एक्ट के अनुरूप न्यूनतम 18 हजार मासिक मानदेय बढ़ोतरी करने, आइडी कार्ड निर्गत करने, सभी जीविका दीदियों को ड्रेस एवं मोबाइल देने, परियोजना के माध्यम से खाता में मानदेय भेजने, बीपीएम, एसी एवं सीसी के द्वारा जीविका दीदियों को धमकाने पर रोक लगाने, जीविका दीदियों को स्थाई कर्मी का दर्जा देने, लेखापाल, सीएनआरपी, वीआरपी, बैंक मित्रा का मानदेय बढ़ाकर 25 हजार रुपये करने, बकाये मानदेय का भुगतान करने, वीओ एवं समूह से अंशदान पर रोक लगाने की मांग शामिल हैं. सूचना मिलते ही पहुंचे सीओ आकाश कुमार से उपरोक्त सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक वार्ता हुई. उनके आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने आन्दोलन समाप्त किया. मौके पर थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार, रवि शंकर पांडेय, बीपीएम अनूप कुमार सिंह मौजूद थे. इधर, भाकपा माले नेता महावीर पोद्दार ने आन्दोलनकारियों की सभी मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि माले विधायक जीविका दीदियों की मांगों को विधानसभा में उठाकर सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे. मौके पर कंचन कुमारी, सरिता कुमारी,नीतू कुमारी, संगीता कुमारी, बबीता कुमारी, रूपम कुमारी, रूबी कुमारी, रेणु कुमारी, काजल कुमारी, हरि दर्शन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है