Jehanabad : मिशन के लक्ष्य को हासिल करने की रणनीति पर दिया गया बल
जहानाबाद नगर. डीएम अलंकृता पांडेय के निर्देशानुसार जिला एफएलएन मिशन की तीसरी त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक का उद्देश्य जिले में संचालित निपुण बिहार मिशन के तहत साक्षरता
जहानाबाद नगर. डीएम अलंकृता पांडेय के निर्देशानुसार जिला एफएलएन मिशन की तीसरी त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक का उद्देश्य जिले में संचालित निपुण बिहार मिशन के तहत साक्षरता और संख्यात्मकता पर किये गये कार्यों की समीक्षा करना एवं भविष्य की रणनीति पर चर्चा करना रहा. बैठक में निम्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक की शुरुआत मिशन के उद्देश्य, उद्देश्यपूर्ण कार्यों एवं सदस्यीय ढांचे की जानकारी से की गयी. एफएलएन मिशन व निपुण बिहार के तहत जिला स्तर पर पहलों की समीक्षा की गयी. मिशन के लक्ष्य व उद्देश्यों की पुनर्पुष्टि की गयी. जिले द्वारा अब तक की गयी पहलों का विवरण प्रस्तुत की गयी. विभिन्न विभागों के बीच समन्वय से मिशन के लक्ष्यों को हासिल करने की रणनीति पर बल दिया गया. प्रत्येक विभाग की भूमिका एवं अपेक्षित सहयोग पर स्पष्टता प्रदान की गई. साथ ही डीइओ रश्मि रेखा द्वारा मिशन फोरम में भागीदारी को प्रोत्साहित किया गया. मिशन के तहत प्रगति की नियमित रिपोर्टिंग के लिए एक तंत्र पर सहमति बनी. बेहतर समन्वय और त्वरित सूचना साझा करने के लिए मिशन सदस्यों के लिए एक समर्पित व्हाट्सएप समूह बनाने का निर्णय लिया गया. आगामी समीक्षा बैठक की एक संभावित तिथि तय कर अपेक्षाएं निर्धारित की गईं. बैठक में जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, आइसीडीएस, पंचायती राज विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं मिशन से जुड़े सदस्य उपस्थित रहे. सभी ने एफएलएन मिशन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए समन्वित प्रयासों की प्रतिबद्धता व्यक्त की. जिला स्तर पर निपुण भारत मिशन के अंतर्गत जिला एफएलएन मिशन का गठन किया गया है, जिसका उद्देश्य कक्षा 3 तक के बच्चों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान सुनिश्चित करना है. यह पहल 2026-27 तक लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए विभिन्न विभागों के समन्वय से संचालित की जा रही है. बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान क्यों ज़रूरी : यह उच्च शिक्षा की नींव रखता है. आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति की क्षमता को बढ़ाता है. जीवन की गुणवत्ता एवं अवसरों को बढ़ाता है. बच्चों की नियमित स्कूल उपस्थिति सुनिश्चित करें. शिक्षक-अभिभावक बैठक में भाग लें. बच्चों की प्रगति में रुचि लें और उन्हें प्रोत्साहित करें. घर पर सकारात्मक शैक्षणिक माहौल बनाएं. निपुण बिहार मिशन सभी विभागों एवं समुदाय के सहयोग से बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रख रहा है. सभी हितधारकों से अपील किया गया कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
