जेसीबी चलाकर सड़क को किया गया अतिक्रमणमुक्त
प्रतिनिधि, झाझा. नगर परिषद क्षेत्र के सड़क किनारे अतिक्रमण किये सड़क को नप कर्मियों ने जेसीबी चलाकर अतिक्रमणमुक्त किया. इसे लेकर नगर परिषद स्वच्छता अवशिष्ट पदाधिकारी मोनिका कुमारी ने बताया
प्रतिनिधि, झाझा. नगर परिषद क्षेत्र के सड़क किनारे अतिक्रमण किये सड़क को नप कर्मियों ने जेसीबी चलाकर अतिक्रमणमुक्त किया. इसे लेकर नगर परिषद स्वच्छता अवशिष्ट पदाधिकारी मोनिका कुमारी ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व इसी जगह पर अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम चलाकर सड़क को अतिक्रमणमुक्त किया गया था, लेकिन कुछ घर छूट गया था. उसी के आलोक में शहर के जेसी साह रोड के समीप भारत गैस गोदाम के निकट जेसीबी चलाकर सड़क पर बने सीढ़ी व अन्य को तोड़ा गया है. उन्होंने शहरवासियों से अपील करते कहा कि जिन लोगों ने भी शहर की सड़क का अतिक्रमण किया है. वह स्वतः अतिक्रमण वहां से हटा लें. आनेवाले दिनों में नगर परिषद द्वारा एक मुहिम चलाकर अतिक्रमण के खिलाफ जेसीबी चलाई जायेगी. उन्होंने आमलोगों से अपील करते कहा कि किसी भी हाल में शहर की सभी सड़क को अतिक्रमण मुक्त रखें, ताकि आने-जाने वाले राहगीरों को चलने में किसी तरह की कोई परेशानियों का सामना न करना पड़े. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में सभी जगह को चिह्नित किया जायेगा और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मुहिम चलाकर शहर की सभी सड़कों को अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा. मौके पर कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है