जेसीए अड़की और सीएफसी की टीम फाइनल में पहुंची
खूंटी. खूंटी जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में जेसीए अड़की ने सेमीफाइनल में जेसीए को 93 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. जेसीए अड़की
खूंटी.
खूंटी जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में जेसीए अड़की ने सेमीफाइनल में जेसीए को 93 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. जेसीए अड़की पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवरों में तीन विकेट खोकर 229 रन का स्कोर खड़ा किया. जिशान जौहर ने सबसे अधिक 70 रन बनाये. वहीं, प्रांजल प्रेम ने 52 और मयंक राज ने 41 रन की पारी खेली. जेसीए की ओर से दीपेश कुमार और शिवम कुमार ने एक-एक विकेट लिया. जवाबी पारी खेलने उतरी जेसीए ने 24.3 ओवरों मे 10 विकेट खोकर 136 बना सकी. जिसमे अभिनव कुमार ने सबसे अधिक 58, निखिल कुमार मुंडा ने 17 और दीपेश कुमार ने 14 रनों की पारी खेली. जेसीए अड़की की ओर से संस्कार नाथ ने तीन, प्रिंस कुमार और सोमोजित ने दो-दो विकेट लिया. जिशान जौहर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. दूसरा सेमीफाइनल मैच सीएफसी और गुरुकुल के बीच खेला गया. सीएफसी ने 177 रन से जीत हासिल करके फाइनल में प्रवेश किया. सीएफसी पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में नौ विकेट खोकर 192 रन बनायी. इसमें शौर्य ने सबसे अधिक 70 रन और प्रशांत कुमार ने 21 रनों की पारी खेली. गुरुकुल की ओर से केशव राज और स्वस्तिक राज ने दो-दो विकेट हासिल लिया. जवाबी पारी खेलनी उतरी गुरुकुल की पूरी टीम 15 रन पर ऑलआउट हो गयी. इसमें सीएफसी की ओर से आदित्य कुमार मांझी ने छह और प्रशांत कुमार मिश्रा ने चार विकेट लिया. मैन ऑफ द मैच आदित्य कुमार मांझी को घोषित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है