झामुमो का बाजार बंदी व धरना कार्यक्रम स्थगित

विद्यासागर. करमाटांड़ थाना परिसर में शनिवार को थाना प्रभारी अभय कुमार ने झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि विधानसभा चुनाव से पूर्व 19 नवंबर

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 8:17 PM

विद्यासागर. करमाटांड़ थाना परिसर में शनिवार को थाना प्रभारी अभय कुमार ने झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि विधानसभा चुनाव से पूर्व 19 नवंबर को कजरा मोड़ में झामुमो कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला करने के मामले में बहुत जल्द बाकी अभियुक्तओं को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसके बाद झामुमो कार्यकर्ताओं ने शनिवार को करमाटांड़ में निकालने वाले मशाल जूलूस, बाजार बंदी व धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को रद्द कर दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि रंजीत मंडल और बालो मंडल के साथ मारपीट के मामले में छह व्यक्ति को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें से एक अभियुक्त गबड़ा निवासी चंदन राय को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. मौके पर राम रतन मंडल, इम्तियाज अंसारी, नीलांबर मंडल, सकुर अंसारी, शोले शेख, इमरान शेख, प्रभु मंडल, अजीत मंडल, शिवनारायण मंडल, रामदेव मंडल, अजीत मंडल, गोल्डन अंसारी, सुनील सोरेन, टीटू रेखान, कबीर मियां, कुटु मियां आदि झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version