रनिया.
प्रखंड के ताम्बा गांव में शुक्रवार को बिरेन कंडुलना की अध्यक्षता में झामुमो संयोजक समिति की बैठक हुई. जिसमें पंचायत संयोजक समिति का गठन करने और सदस्यता अभियान को लेकर विचार-विमर्श किया गया. जोलेन बारला ने कहा कि प्रखंड में 5000 हजार नये सदस्य बनाये जाने का लक्ष्य है. पंचायत वार पंचायत संयोजक समिति गठन करने की तिथि तय की गयी. जिसके तहत ताम्बा गांव में 16 फरवरी, डाहू में 18 फरवरी, बनई और खटंगा में 19 फरवरी, सोदे और खटखुरा में 20 फरवरी तथा जयपुर में 21 फरवरी को समिति का गठन करने निर्णय लिया गया. संचालन देवनाथ मघईया ने किया. मौके पर सुरेश कोनगाड़ी, यासीन अंसारी, दीपक भुइंया, गब्रियल तोपनो, मंजू सुरीन, बरदानी कंडुलना, बिनोद तोपनो, पंचानंद स्वांसी, जोसेंट केरकेट्टा, पिऊस, फिलिप डहंगा, जास्तीन भेंगरा, कल्याण कंडुलना, जोलेन गुड़िया सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है