झारखंड की महागठबंधन सरकार को उखाड़ फेंकने में जनता निभायें अपनी भूमिका : गंगा नारायण

मधुपुर . भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने सोमवार को विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने बुढ़ैई मंडल के बड़ा नारायणपुर, छोटा नारायणपुर, भलपहरी, बेलाटांड़, जरियाडीह, चपरी,

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 7:01 PM

मधुपुर . भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने सोमवार को विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने बुढ़ैई मंडल के बड़ा नारायणपुर, छोटा नारायणपुर, भलपहरी, बेलाटांड़, जरियाडीह, चपरी, लालपुर, सलैया, बेलकुकराहा, बरमसिया, सुल्तानपुर, जोड़ामो, रघुनाथपुर, ढाब, मानिकपुर, दुबराजपुर, तितमोह आदि गांवों में भ्रमण कर जनता से समर्थन मांगा. मौके पर उन्होंने कहा कि झारखंड में स्थायी व मजबूत सरकार के लिए मधुपुर विधानसभा से भाजपा का जिताना जरूरी है. कहा कि झारखंड की महागठबंधन सरकार को उखाड़ फेंकने में अपनी भूमिका निभायें. श्री सिंह ने कहा कि राज्य की सरकार ने सिर्फ लूटने और अपनी तिजोरी भरने में ही अपना कार्यकाल को पूरा किया. मुस्लिम तुष्टिकरण के नाम पर इस सरकार में हिंदू आबादी को प्रताड़ित करने वालों को इस सरकार ने सहयोग और समर्थन दिया है. मौके पर मनोहर चौधरी, सुभाष, पप्पू यादव, पंकज भदौरिया, जयप्रकाश सिंह, राजेंद्र पांडेय, झगरू सिंह, अर्जुन सिंह, विकास यादव, सीताराम यादव, किरण मंडल, चंदन, चौधरी सिंह, राकेश मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version