मधुपुर . शहर के झील तालाब मैदान में शनिवार को छठ पूजा सेवा समिति की ओर से छठ पर्व धूमधाम से मनाने को लेकर बैठक की गयी. मौके पर समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल कन्नू ने बताया कि समिति ने झील तालाब को आकर्षण ढंग झालरों से सजाया है. कहा कि तालाब परिसर में भव्य पंडाल बनाये जा रहे है, जहां भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जायेगी. पूजा के बाद छठ घाट परिसर में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जायेगा. कहा कि भगत सिंह चौक से झील तालाब तक लाइट की व्यवस्था की जायेगी व साफ सफाई होगी. वही सचिव सोनू गुप्ता ने कहा कि पूरे तालाब परिसर को फूलों से सजाया जायेगा. सुरक्षा को लेकर वॉलंटियर की तैनाती की जायेगी. छठ वर्तियों के लिए किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो. इसके लिए विशेष व्यवस्था रहेगी. वहीं बताया कि नगर परिषद की ओर से साफ सफाई अभियान चालू कर दिया गया है. बैठक में समिति के संरक्षक संतोष शरण, पप्पू शरण, अमर लालमिया, पप्पू चौधरी, अमर शर्म, पप्पू यादव, अंकित शरण, नेपाल दे, विश्वंभर मिश्रा, ओम रवानी, सागर जयसवाल, विक्की, सुभाष, गोविंद प्रसाद, अंकित सिंह राठौर, संजय शर्मा, सहित अन्य कई लोग लगे हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है