17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झुमरी तिलैया के कपड़ा व्यवसायी की बरही में हुई दुर्घटना में मौत

बरही.

सड़क दुर्घटना में झुमरी तिलैया निवासी रवि केसरी (34 वर्ष) पिता वीरेंद्र प्रसाद की बरही में मौत हो गयी. दुर्घटना शुक्रवार की सुबह 11 बजे पटना रोड में वारसी

बरही.

सड़क दुर्घटना में झुमरी तिलैया निवासी रवि केसरी (34 वर्ष) पिता वीरेंद्र प्रसाद की बरही में मौत हो गयी. दुर्घटना शुक्रवार की सुबह 11 बजे पटना रोड में वारसी पेट्रोल पंप के पास हुई. रवि केसरी झूमरी तिलैया का रहने वाला था. घटना के समय हजारीबाग से रामनवमी का जुलूस देखकर बाइक (जेएच02एम-2370) से अकेले तिलैया लौट रहा था. रात में जागे होने के कारण उसे झपकी आ गयी, जिसके चलते बाइक अनियंत्रित हो गयी. बाइक विपरित दिशा में सड़क पर पहुंच गयी. उस दिशा से आ रही मिनी ट्रक (बीआर01जीएन-3501) से जोरदार टक्कर हो गयी. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बरही पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को उठाकर बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. उसकी पहचान उसके जेब में मिले पहचान पत्र से हुई. पुलिस परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. मृतक कपड़ा व्यवसायी था. झुमरीतिलैया में उसकी दुकान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें