23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीपीएस लगे वाहन से डिस्पैच सेंटर भेजीं जायेंगी इवीएम

लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम यशपाल मीणा की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी की 25वीं बैठक हुई. बैठक में पुलिस अधीक्षक हर

लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम यशपाल मीणा की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी की 25वीं बैठक हुई. बैठक में पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय भी मौजूद थे. डीएम ने कमेटी के सदस्यों को बताया कि मंगलवार को हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए इवीएम के सेकेंड रेंडमाइजेशन का कार्य प्रेक्षक और सभी अभ्यर्थियों और उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया. डीएम ने कहा कि हम लोग प्रत्येक चरण में किये जा रहे सभी कार्यों से सभी दलों व उम्मीदवारों को समय-समय पर अवगत कराते जा रहे हैं. रेंडमाइजेशन के बाद अब सभी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को जीपीएस लगे वाहन में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की निगरानी में संबंधित डिस्पैच सेंटरों पर भेजा जायेगा. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी हालत में नहीं होना चाहिए. मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले प्रचार पूरी तरह बंद हो जाना चाहिए. हम लोग आचार संहिता उल्लंघन के मामलों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. इस अवसर पर अपर जिला दंडाधिकारी, उप विकास आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, एआरओ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

इवीएम का हुआ सेकेंड रेंडमाइजेशन : हाजीपुर. हाजीपुर कलेक्ट्रेट के एनआइसी वीसी कक्ष में मंगलवार को हाजीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए इवीएम का सेकेंड रेंडमाइजेशन किया गया. प्रेक्षक आशुतोष एटी पेडनेकर और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा तथा सभी अभ्यर्थियों और उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में डीआइओ ने इवीएम का सेकेंड रेंडमाइजेशन किया. हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के हाजीपुर, राघोपुर, महनार, महुआ, राजापाकर और लालगंज समेत सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रथम रेंडमाइजेशन में विधानसभावार आवंटित इवीएम के बूथ टैगिंग व सेकेंड रेंडमाइजेशन में किया गया. इस अवसर पर हाजीपुर, महुआ और महनार के एसडीएम तथा डीसीएलआर, नोडल पदाधिकारी इवीएम कोषांग तथा उपनिर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें