जीत के बाद प्रत्याशी के समर्थकों ने गुलाल लगाकर मनाया जश्न
मनिहारी. मनिहारी के पांच पंचायत में पैक्स चुनाव का मतगणना शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. मनोहरपुर पैक्स अध्यक्ष ललन यादव, बाघमारा पैक्स अध्यक्ष अरूण सिंह, बघार पैक्स अध्यक्ष विनोद
मनिहारी. मनिहारी के पांच पंचायत में पैक्स चुनाव का मतगणना शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. मनोहरपुर पैक्स अध्यक्ष ललन यादव, बाघमारा पैक्स अध्यक्ष अरूण सिंह, बघार पैक्स अध्यक्ष विनोद यादव, कुमारीपुर पैक्स अध्यक्ष पंकज सिंह, फतेहनगर पैक्स अध्यक्ष विनय कुमार यादव निर्वाचित हुए है. उत्तरी कांटाकोश पंचायत से शिवजी यादव निर्विरोध निर्वाचित हुए है. सभी को जीत का प्रमाण पत्र दिया गया. मौके पर एसडीएम कुमार सिद्धार्थ, एसडीपीओ मनोज कुमार, बीडीओ सनत कुमार, सीओ निहारिका, बीपीआरओ सोनू गुप्ता, थानाध्यक्ष पंकज आनंद मौजूद थे. मनोहरपुर पैक्स अध्यक्ष पद पर विजयी ललन कुमार यादव को 1501 मत मिले. दूसरे प्रत्याशी सुभाष चंद्र साह को 550 मत मिले. बाघमारा पैक्स अध्यक्ष पद पर विजयी अरूण कुमार सिंह को 1372, दूसरे प्रत्याशी रामरूप सिंह को 327 मत मिले. बघार पैक्स अध्यक्ष पद पर विजयी विनोद यादव को 370 मत मिले. दूसरे प्रत्याशी जुबैदा खातून को 335 मत मिले. कुमारीपुर पैक्स अध्यक्ष पद पर विजयी पंकज कुमार सिंह को 826, दूसरे प्रत्याशी शाद को 282 मत मिले. फतेहनगर पैक्स अध्यक्ष पद पर विजयी विनय कुमार यादव को 636, दूसरे प्रत्याशी धीरेन्द्र प्रसाद मंडल को 608 मत मिले. जीत के बाद समर्थकों ने खूब अबीर गुलाल लगाया.
देर शाम तक आठ पंचायतों में चार पैक्सों का रिज्ल्ट आया सामने
अमदाबाद. प्रखंड में पैक्स चुनाव की मतगणना कार्य सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ है. शाम 6:00 बजे तक मतगणना कार्य पूर्ण नहीं हुआ है. केवल चार पंचायत का ही मतगणना की रिजल्ट सामने आया है. उत्तरी करीमुल्लापुर पंचायत में पुराने पैक्स अध्यक्ष युधिष्ठिर मंडल को 731 मत प्राप्त हुआ. निकटतम प्रतिबंध दीपक मंडल को 483 मत प्राप्त हुआ है. युधिष्ठिर मंडल 248 मतों से विजय घोषित हुए. किशनपुर पंचायत में उदय कुमार मंडल पुराने पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार मंडल को 71 मतों से पराजित कर दिया है. उदय कुमार मंडल को 504 एवं पूर्व पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार मंडल को 433 मत प्राप्त हुआ है. पार दियारा पंचायत से अलाउद्दीन फिर एक बार फरि अध्यक्ष पद पर आसीन रहे. दुर्गापुर पंचायत से फजर आलम विजय घोषित हुए हैं. अमदाबाद प्रखंड में आठ पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए एवं सदस्य पद के लिए मंगलवार को मतदान हुआ था. जिसका बुधवार को मतगणना कार्य जारी है. समाचार लिखे जाने तक चार पंचायत में मतगणना का कार्य जारी है.
पांच पंचायतों के पैक्स अध्यक्ष अपनी कुर्सी बचाने में रहे सफल
मनसाही. प्रखंड के सभी सात पंचायतों में हुए पैक्स चुनाव के मतों की गिनती बुधवार को की गयी. प्रखंड मुख्यालय में हुए मतों की गिनती के बाद जीते हुए प्रत्याशियों की घोषणा की गयी. जिसमें ज्यादातर पंचायतों के पैक्स अध्यक्ष अपनी- अपनी कुर्सी और लाज बचाने में सफल रहे. फुलहारा पंचायत से परवेज आलम, साहेब नगर पंचायत से देवाजीत कुमार, मोहनपुर पंचायत से नूतन देवी, चित्तौड़िया पंचायत से गणेश सिंह, भेड़मारा पंचायत से रज्जाक लगातार दूसरी बार चुनाव जीत कर अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहे हैं. कुरेठा पंचायत से सबसे कम उम्र के प्रत्याशी छोटू कुमार गोस्वामी ने पहली बार अपनी जीत दर्ज कर सबको चौंका दिया है. उन्होंने 15 साल से काबिज वर्तमान अध्यक्ष खगेंद्र मंडल से कुर्सी छीनने में सफल रहे. जबकि मरंगी पंचायत से पांडव शर्मा, पैक्स अध्यक्ष के रूप में नये चहरे के रूप में निर्वाचित हुए हैं. मतदाताओं ने चुनाव में जीते नए चेहरे से बेहतर की उम्मीद की है. इधर जीते हुए प्रत्याशियों के परिणामों की घोषणा के बाद प्रखंड मुख्यालय में आतिशबाजी चलती रही. कई प्रत्याशी डीजे की धुन पर जुलूस निकालते भी नजर आये. सभी प्रत्याशियों ने जीत के बाद मतदाताओं के उम्मीद पर खड़े उतरने की बात कही है. मतगणना को लेकर प्रखंड मुख्यालय में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे. मनसाही में शांतिपूर्ण प्रथम चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है