जिला परिषद की आज होने वाली विशेष बैठक पर हाइकोर्ट की रोक

छपरा जिला परिषद अध्यक्ष जयमित्रा देवी के खिलाफ विपक्ष के द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव को लेकर डीएम के द्वारा 30 जुलाई को बुलायी गयी विशेष बैठक पर हाइकोर्ट ने

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 10:40 PM
an image

छपरा

जिला परिषद अध्यक्ष जयमित्रा देवी के खिलाफ विपक्ष के द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव को लेकर डीएम के द्वारा 30 जुलाई को बुलायी गयी विशेष बैठक पर हाइकोर्ट ने रोक लगा दी है. हाइकोर्ट ने दो टूक कहा है कि जब तक फाइनल जजमेंट सामने नहीं आ जाता, तब तक बैठक नहीं बुलायी जा सकती है. फाइनल जजमेंट या ऑर्डर आने के बाद ही विशेष बैठक बुलायी जा सकती है. कोर्ट का यह आदेश जैसे ही अध्यक्ष जयमित्रा देवी के समर्थकों तक पहुंचा, उनमें खुशी छा गयी. इस संबंध में अध्यक्ष ने कहा कि न्यायालय पर उन्हें पूरा भरोसा है और न्यायालय जैसा आदेश पारित करेगा, उसका वह पालन करेंगी. अध्यक्ष के प्रतिनिधि अमर राय ने बताया कि वह न्याय पाने के लिए कोर्ट की शरण में हैं. उधर विपक्षी खेमे के पार्षदों का कहना है कि यह खुशी ज्यादा दिन की नहीं है एक सप्ताह के अंदर जजमेंट सामने आ जायेगा. इसके बाद जो बैठक होगी उसमें अध्यक्ष को पद छोड़ना होगा.सारे पार्षद उनके खिलाफ हैं.

डीएम ने की थी पूरी तैयारी : इधर बैठक को लेकर जिलाधिकारी ने तैयारी पूरी कर ली थी. कलेक्ट सभागार और पूरे परिसर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कर दिये गये थे. सभी जगह मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी 30 जुलाई की तिथि में तैनात कर दिये गये थे. हालांकि हाइकोर्ट के आदेश के बाद देर शाम तक जिला प्रशासन की ओर से बैठक ना होने संबंधित पत्र जारी नहीं किया गया था.

क्या है पूरा मामला : जानकारी हो कि 15 जनवरी को सारण जिला परिषद की अध्यक्ष जयमित्रा देवी के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव कोरम के अभाव में गिर गया था. चार जनवरी को 17 पार्षदों ने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था, लेकिन 15 जनवरी को बुलायी गयी विशेष बैठक में अध्यक्ष समेत मात्र छह पार्षद ही उपस्थित हो सके. इससे अविश्वास प्रस्ताव पर न बहस हुई. इस विशेष बैठक की अध्यक्षता इसुआपुर से जिला पार्षद छविनाथ सिंह ने की थी. उसमें बैठक के लिए 25 जिला पार्षद होना अनिवार्य बताते हुए 25 में से सिर्फ छह सदस्य के उपस्थित होने पर जिला परिषद अध्यक्ष पर लगा अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया था.

हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था : अविश्वास प्रस्ताव में नियम का पालन नहीं करने की शिकायत करते हुए कुछ जिला पार्षदों ने पटना उच्च न्यायालय में याचिका दायर किया था. अविश्वास प्रस्ताव में नियम का पालन नहीं करने की याचिका बिहार के अनेक जिलों से भी दायर हुई थी. इस पर पटना हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के विनोद चंद्रन ने सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया है कि अविश्वास प्रस्ताव के दिन सदन में जितने सदस्य उपस्थित होंगे, उन्हीं के बीच वोटिंग के द्वारा बहुमत साबित करना है. इसमें निर्वाचित सदस्यों की संख्या नहीं देखनी है. इसके बाद कई और आदेश भी जारी होने की बात बतायी जा रही है.

जिसे लेकर दोनों पक्ष कोर्ट में गये हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version