10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला परिषद की आवासीय भू-खंड पर मॉल, मल्टी कॉम्पलेक्स का होगा निर्माण: जिप अध्यक्ष

प्रतिनिधि, खगड़िया जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने बुधवार को जिला परिषद के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. जिप अध्यक्ष ने विकास कार्यों में तेजी लाने का

प्रतिनिधि, खगड़िया जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने बुधवार को जिला परिषद के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. जिप अध्यक्ष ने विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक पलासिया सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया. जिप अध्यक्ष ने जिला परिषद के आय व्यय की रिपोर्ट मांगी. उन्होंने शहर के हृदय स्थली राजेंद्र चौक स्थित जिला परिषद की पूर्व के अध्यक्ष आवासीय भू- खण्ड पर संभावित मॉल, मल्टी कॉम्पलेक्स कॉमर्शियल विल्डिंग का निर्माण जल्द कराने को कहा. उन्होंने कहा कि जिले में खाद की कालाबाजारी रोकने और उचित मूल्य पर किसानों को खाद उपलब्ध कराने के बाबत 28 नवंबर को बैठक बुलायी गयी है. जिप अध्यक्ष कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक होगी. 29 नवंबर को सिविल सर्जन के साथ स्वास्थ्य विषय को लेकर बैठक होगी, जबकि 30 नवंबर को सामान्य स्थायी समिति व वित्त अंकेक्षण व योजना समिति की बैठक होगी. उन्होंने बताया कि जिला परिषद की राशि से धार्मिक स्थल मंदिर- मस्जिद के विकास कार्यों की अनुमति विभाग से मांगी गयी है. उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों की सार्वजनिक स्थल है. जहां शौचालय, पेयजल और सामुदायिक भवन नहीं होने से श्रद्धालुओं को परेशानी होती है. जिला परिषद के अधीनस्थ परबत्ता प्रखंड के सामने स्टॉल निर्माण कराने की दिशा में भी चर्चा हुई. पंचायत संसाधन केंद्र भवन निर्माण के लिए निविदा आवंटन शर्त व वर्तमान स्थिति की जानकारी मांगी. जिला परिषद के सभी स्टॉल का आवंटन व बकाया राशि से संबंधित प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराने का आदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें