प्रतिनिधि, खूंटी : जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन सिंह ने शुक्रवार को मुरहू प्रखंड अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में चल रही योजनाओं की प्रगति, सेवाओं की गुणवत्ता और बच्चों को मिलनेवाली सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने केंद्रों में बच्चों को दिये जा रहे पोषण आहार, टीकाकरण, साफ-सफाई और शैक्षणिक गतिविधियों का जानकारी ली. केंद्रों पर उपलब्ध पोषण आहार की गुणवत्ता और वितरण प्रक्रिया की जांच की. वहीं गर्भवती महिलाओं और धातृ माताओं को प्रदान की जा रही सेवाओं का भी जानकारी ली. उन्होंने सरकार की योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने एमडीएम की गुणवत्ता की जांच की : खूंटी प्रखंड के कुमकुम गांव में शुक्रवार को खूंटी प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति कुमारी ने स्कूलों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना का निरीक्षण किया. उन्होंने स्कूलों में भोजन की गुणवत्ता, बच्चों की उपस्थिति, स्वच्छता और योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने रसोई घर, खाद्य भंडारण व्यवस्था और भोजन की साफ-सफाई का जायजा लिया. उन्होंने भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. वहीं बच्चों से बातचीत के दौरान उन्होंने मध्याह्न भोजन से संबंधित उनकी राय जानी. योजना को और प्रभावी बनाने के सुझाव भी प्राप्त किये. बीडीओ ज्योति कुमारी ने कहा कि मध्याह्न भोजन योजना का उद्देश्य न केवल बच्चों को पोषण प्रदान करना है, बल्कि उनकी नियमित उपस्थिति और शिक्षा में रुचि बढ़ाना भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है