11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक आयोजित

साख जमा अनुपात बेहतर करने का बैठक अधिकारियों को दिया गया निर्देश किशनगंज जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एंव जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक महानंदा सभागार

साख जमा अनुपात बेहतर करने का बैठक अधिकारियों को दिया गया निर्देश किशनगंज जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एंव जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक महानंदा सभागार में आयेाजित की गयी. इस समीक्षा बैठक में ज़िले में स्थित बैंकों के साख जमा अनुपात, वार्षिक साख योजना, एमएसएमई, कृषि खंड, प्राथमिक क्षेत्र में किए गए कार्य, कृषि से संबंधित क्षेत्र में ऋण वितरण, जीविका समूहों का वित्त पोषण, पीएम रोजगार सृजन योजना, पीएम मुद्रा योजना, पीएमएफएमईए योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना आदि के कार्यों की गहन समीक्षा की गई. समीक्षा बैठक में एलडीएम इंदु शेखर ने बताया कि जिले के वर्ष 2024–25 की पहली तिमाही जून 2024 की अवधि में साख जमा अनुपात की उपलब्धि 79.64 प्रतिशत है. इस खंड में सबसे अच्छा प्रदर्शन बंधन बैंक का रहा. टेढ़ागाछ अंचल का इस खंड में सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा. एमएसएमई में लक्ष्य के विरुद्ध 2024-25 की पहली तिमाही में जिले की कुल उपलब्धि 20.9 प्रतिशत रही जिसमें सबसे अच्छा प्रदर्शन एचडीएफसी का रहा. इसी क्रम में सबसे कम उपलब्धि धन बैंक का रहा जिस पर वरीय उपसमाहर्ता बैंकिंग आतिफ इक़बाल द्वारा चिंता जाहिर की गई. कृषि खंड में लक्ष्य के विरुद्ध 2024–25 की पहली तिमाही में जिले की कुल उपलब्धि 13.20 प्रतिशत रही. सबसे अच्छा प्रदर्शन एचडीएफसी बैंक तथा एक्सिस बैंक का रहा. जिन बैंकों की उपलब्धि 10 प्रतिशत से नीचे रही है उसे पर एसडीसी बैंकिंग क द्वारा चिंता जाहिर की गई एवं कम उपलब्धि वाले बैंकों को आत्म चिंतन कर ठोस कार्य योजना बनाकर बेहतर उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया गया. प्राथमिक क्षेत्र में दिये गये लक्ष्य के विरुद्ध 2024–25 की पहली तिमाही में जिले की कुल उपलब्धि 15.30% रही. सबसे अच्छा प्रदर्शन एचडीएफसी का रहा. अन्य बैंकों जिसकी उपलब्धि 10 प्रतिशत से नीचे रही उस पर एसडीसी बैंकिंग द्वारा चिंता जाहिर की गई. जिला परिषद अध्यक्षा रुकैया बेगम के द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों से कृषि एंव पशुपालन क्षेत्र में मिलने वाले ऋण की समीक्षा की गई. उन्होंने सभी बैंक के पदाधिकारियों से अनुरोध किया की जरूरतमंदों को ऋण दिय जाए. प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना के अंतर्गत 2024- 25 की पहली तिमाही में पूरे जिले में कुल 1764 ऋण आवेदनों में से 1434 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं. स्वीकृत आवेदनों में से 1295 आवेदनों का ऋण भुगतान कर दिया गया है. बैठक में अध्यक्षा, जिला परिषद के साथ साथ वरीय उपसमाहर्ता बैंकिंग आतिफ इक़बाल, एलडीएम इंदु शेखर, जिला स्तरीय पदाधिकारी एंव सभी बैंक के पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें