जिला युवा उत्सव : गीत व संगीत में युवा कलाकारों ने मचाया धमाल

कटिहार. स्थानीय टाउन हॉल में सोमवार को एक दिवसीय जिला युवा उत्सव का आयोजन किया गया. पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा,

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 9:57 PM

कटिहार. स्थानीय टाउन हॉल में सोमवार को एक दिवसीय जिला युवा उत्सव का आयोजन किया गया. पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा, नगर निगम के महापौर उषा देवी अग्रवाल, अपर समाहर्ता सुमन प्रसाद साह, वरीय उप समाहर्ता सह कला संस्कृति पदाधिकारी सदफ आलम ने संयुक्त रूप से जिला युवा उत्सव का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सौजन्य व जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित इस जिला स्तरीय युवा उत्सव की शुभारंभ खुशबू कुमारी की गणेश वंदना के साथ किया गया. मौके पर पूर्व डिप्टी सीएम सह सदर विधायक ने कहा कि कला संस्कृति व युवा विभाग की ओर से हर साल युवा कलाकारों की प्रतिभा को सामने लाने के लिए इस का युवा उत्सव का आयोजन किया जाता है. जिला स्तर पर चयनित युवा को राज्य स्तर पर अपने कला कौशल को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा. राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले युवाओं को राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा. डीएम ने इस मौके पर कहा कि कटिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. हर क्षेत्र में कटिहार के युवा बेहतर प्रदर्शन कर रहे है. उन्होंने यह भी कहा कि इस जिला युवा उत्सव में प्रतिभागी कलाकार पूरे मनोयोग से अपनी कला का प्रदर्शन करें. अपने प्रतिभा के बल पर कटिहार जिला का नाम राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर रौशन करें. एसपी ने कहा कि युवाओं को अपनी कला कौशल को प्रदर्शित का यह अच्छा मौका है. मेयर ने कहा कि यहां के युवक युवती अपनी कला कौशल के माध्यम से कटिहार का नाम रौशन करेंगे. ऐसी उम्मीद है.

इन विधाओं में कला की प्रस्तुति कर रहे हैं युवा

युवा उत्सव में विभिन्न प्रखंड व शहरी क्षेत्र के युवाओं ने अलग अलग सांस्कृतिक विधाओं बेहतरीन प्रदर्शन किया. युवा उत्सव में चयनित युवा कलाकारों ने जिन विधाओं में अपने कला कौशल का प्रदर्शन किया है. उनमें एकल कला में शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वाद्य वादन (एकल) में सितार, गिटार, बांसुरी, तबला, वीणा, मृदंगम, वायलिन, सारंगी, सरोद, शहनाई और पखावल एवं हारमोनियम (सुगम), चित्रकारी, मूर्त्तिकला, छाया चित्र, चित्रकारी-पेंटिंग, कहानी लेखन, कविता तथा वक्तृता (हिन्दी या अंग्रेजी) शामिल है. जबकि दलीय कला ( विधा) में समूह गायन लोकगीत (समूह-एकल), समूह लोकनृत्य, एकल लोकनृत्य, एकांकी-लघु नाटक (हिन्दी या अंग्रेजी) शामिल है. प्रतिभागी कलाकारों के कला कौशल के आकलन के लिए निर्णायक मंडल का गठन है. जिनकी अनुशंसा के आधार पर विभिन्न विधाओं में चयनित कलाकार की सूची राज्य मुख्यालय को भेजी जायेगी. आयोजन संबंधी व्यवस्था में संगीत शिक्षक राजीव नयन झा, आलोक रंजन, आनंद कुमार, रजनीकांत झा, राहुल रजक, सितारा प्रवीण, कंचन कुमारी, उमेश प्रसाद, राजेश रौशन व कृष्ण कुमार कौशिक ने सक्रिय भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version