जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण केंद्र का किया औचक निरीक्षण
पूर्णिया. चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित द्वितीय चरण में आगामी 26 अप्रैल को जिले में होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चुनाव
पूर्णिया. चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित द्वितीय चरण में आगामी 26 अप्रैल को जिले में होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चुनाव प्रक्रिया की तैयारी सभी स्तरों पर तीव्र गति से की जा रही है. विधानसभा वार पीठासीन पदाधिकारी, P1, P2 एवं P3 का जिला स्तर पर द्वितीय प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण सेंटर एवं फैसिलेशन सेंटर तथा पूर्व से निर्धारित तिथि के अनुसार कराया जा रहा है. इस दौरान पूर्णिया विधानसभा के पीठासीन पदाधिकारी, P1, P2 एवं पी3 का प्रशिक्षण डॉन बॉस्को स्कूल, पूर्णिया में दिया गया. इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार ने उक्त प्रशिक्षण केंद्र एवं फैसिलेशन सेंटर का औचक निरीक्षण किया. मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारी की जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा पूछताछ भी की गई. उन्होंने मास्टर ट्रेनरों को निर्देश दिया कि मतदान प्रक्रिया में उत्पन्न होने वाले संभावित समस्याओं को शीघ्र निदान करने का गहन जानकारी दी जाए एवं सभी मतदानकर्मी से प्रश्नोत्तर कर उनके द्वारा प्राप्त प्रशिक्षण का भी आकलन किया जाय. जिला पदाधिकारी ने प्रशिक्षण ले रहे कर्मियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त करने का निर्देश दिया. फोटो. 20 पूर्णिया 41- प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण करते डीएम