जिले के दो नप व दो नपं के इओ का हुआ तबादला, एक नये पदस्थापित

प्रतिनिधि, अररिया. रविवार 30 जून की देर संध्या को नगर विकास व आवास विभाग ने राज्य भर के विभिन्न नगर निकायों में पदस्थापित बिहार प्रशासनिक सेवा, बिहार नगर सेवा व

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 12:25 AM

प्रतिनिधि, अररिया. रविवार 30 जून की देर संध्या को नगर विकास व आवास विभाग ने राज्य भर के विभिन्न नगर निकायों में पदस्थापित बिहार प्रशासनिक सेवा, बिहार नगर सेवा व पर्यवेक्षकीय संवर्ग के 90 पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया. वहीं 102 नगर निकायों में नये पदाधिकारी को भी नवनियुक्त किया गया है. इसमें अररिया नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार को फुलवारीशरीफ तबादला किया गया है तो नवपदस्थापित नप इओ चंद्र राज प्रकाश को नोखा से अररिया नप का कमान सौंपा गया है. हवेली खड़गपुर में पदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह को फारबिसगंज नगर परिषद का कमान सौंपा गया है. इधर नरपतगंज नगर पंचायत में नवनियुक्त कार्यपालक पदाधिकारी विकास कुमार तो रानीगंज नपं में अमित कुमार व जोकीहाट में रजनीश कुमार की पोस्टिंग की गई है. सरकार के अवर सचिव रंजन कुमार चौधरी ने राज्यपाल के आदेश से सूची जारी कर स्थानांतरित किये गये पदाधिकारियों को 3 जुलाई तक अपने नये पदस्थापित स्थान पर योगदान देने के निर्देश दिए हैं. नरपतगंज नगर पंचायत में नवनियुक्त कार्यपालक पदाधिकारी की पहली पोस्टिंग की गई है. इससे पहले नरपतगंज का नगर पंचायत में समाहित होने से पूर्व जोगबनी के नप इओ प्रभार में थे. वहीं जोकीहाट व रानीगंज नगर पंचायत में कार्यपालक पदाधिकारी की उनकी पहली पोस्टिंग है. मालूम हो कि अररिया में 03 नगर परिषद व 03 नगर पंचायत है. 13 लीटर देसी शराब के साथ महिला गिरफ्तार अररिया. नगर थाना पुलिस ने 13 लीटर देशी शराब के साथ एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसे लेकर नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने जानकारी देते बताया कि छापेमारी के दौरान एसआई निरंजन कुमार व सदल-बल ने एक शराब तस्कर महिला ओम नगर वार्ड संख्या 08 निवासी रानी देवी के घर से 13 लीटर देसी शराब बरामद किया है. इसमें महिला की गिरफ्तारी भी की गयी है. गिरफ्तार आरोपी महिला पर कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version