19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के खिलाड़ियों में बेहतर करने की क्षमता : विधायक

तीन दिवसीय खूंटी खेल महोत्सव की शुरुआत प्रतिनिधि, खूंटी. जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित खूंटी खेल महोत्सव 2025 का बुधवार को शुरुआत की गयी. बिरसा कॉलेज परिसर स्थित बिरसा

तीन दिवसीय खूंटी खेल महोत्सव की शुरुआत प्रतिनिधि, खूंटी. जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित खूंटी खेल महोत्सव 2025 का बुधवार को शुरुआत की गयी. बिरसा कॉलेज परिसर स्थित बिरसा मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में मुख्य अतिथि खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा और विशिष्ट अतिथि उपायुक्त लोकेश मिश्र ने दीप जलाकर उदघाटन किया. उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और गुब्बारा उड़ाया. विधायक राम सूर्या मुंडा ने कहा कि जिले के खिलाड़ियों में काफी क्षमता है. यहां के खिलाड़ी देश-विदेश के खिलाड़ियों को पछाड़ देते हैं. पिछले दिनों खूंटी नीदरलैंड के खिलाड़ियों को खूंटी के खिलाड़ियों ने कड़ी टक्कर दी. इसका पूरे झारखंड में नाम लिया गया. उन्होंने कहा कि खूंटी में अभी केवल एक निक्की प्रधान है. जल्द ही यहां सैकड़ों निक्की प्रधान पैदा होंगी. तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने भी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनका हौसला बढ़ाया. वहीं खेल भावना के साथ खेलने की अपील की. उपायुक्त लोकेश मिश्र ने कहा कि जिलास्तर पर विजयी टीम को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जायेगा. वहीं अच्छे खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें विश्वस्तरीय कोचिंग देने का प्रयास किया जायेगा. तीन दिनों तक चलनेवाले प्रतियोगिता में हॉकी, फुटबॉल और एथलेटिक्स के प्रतियोगिता आयोजित किये जायेंगे. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी राजेश चौधरी, हॉकी खूंटी के अध्यक्ष अशोक भगत, वरीय उपाध्यक्ष अर्पणा हंस, बसंत सुरीन, दशरथ महतो, राज कुमार गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें