प्रशासन की वोटरों से अपील, निर्भीक होकर अपने मताधिकार का करें प्रयोग 569 बूथ संवेदनशील, 1104 मतदान केंद्रों पर लाइव वेब कास्टिंग की व्यवस्था
पूर्णिया. जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने भयमुक्त वातावरण में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान का दावा किया है. कहा है कि शुक्रवार को होने वाले मतदान के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की है. इस बार मतदान के दौरान जिले के सभी बूथों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं. लोकसभा चुनाव के लिए इस बार कुल 2200 पोलिंग स्टेशन बनाये गये हैं. चुनाव कार्य में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं सेक्टर पदाधिकारी, जोनल तथा सुपर जोनल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इस बीच लोकसभा चुनाव को लेकर जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गयी हैं. इसके साथ ही जिले के सभी प्रवेश द्वारों पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात कर दिए गये हैं. पूर्णिया के पुलिस सभी सीमाओं पर स्थित थाना पुलिस को कड़ी चौकसी बरतने को कहा गया है.102 कैमरे से हो रही शहर की निगहबानी
पूर्णिया. जिला पदाधिकारी ने बताया कि 102 कैमरे से पूरे पूर्णिया शहरी क्षेत्र की निगरानी की जा रही है. उन्होंने नियंत्रण कक्ष के सभी कर्मी एवं पदाधिकारी कैमरा लाइव फीड में दृष्टिगोचर होने वाले किसी भी प्रकार की अवांछनीय स्थिति से वरीय पदाधिकारी को अविलंब सूचित करने का निर्देश दिया है. चुनाव संबंधी गतिविधियों पर टीवी चैनल एवं सोशल मीडिया पर गहन निगरानी हेतु जिला नियंत्रण कक्ष में पर्याप्त संख्या में टीवी अधिष्ठापित किया गया है. इसके माध्यम से अफवाह फैलाने वाले एवं उन्माद पैदा करने वाले खबरों पर गहन निगरानी करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया है.
………………………संवेदनशील बूथों पर अर्द्ध सैनिक बल तैनात : एसपी
पूर्णिया. स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए जिले में कुल 2200 बूथ बनाये गये हैं . इनमें 569 बूथ अति संवेदनशील हैं. सभी संवेदनशील बूथों पर केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने तथा विधि व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पूरे जिले को 269 सेक्टर में विभक्त किया गया है.जहां औसतन हर 73-75 मतदान केन्द्रों पर कुल 30 जोनल दण्डाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों, अर्द्धसैनिक बलों एवं जिला पुलिस बल के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इस लोक सभा चुनाव में प्रत्येक मतदान केन्द्र को नियमित सशस्त्र एवं अर्द्धसैनिक बलों से आच्छादित किया गया है. 23 फ्लाइंग एस्क्वार्ड टीम एवं 23 स्टैटिक सर्विलांस टीम, जो मतदान प्रक्रिया पर सूक्ष्म नजर बनाए रखेंगे. 1104 मतदान केन्द्रों पर लाइव वेब कास्टिंग की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की गई है. इसके अतिरिक्त, मतदान केन्द्रों पर जिला पुलिस और गृह रक्षकों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. एसपी ने जिला के तमाम मतदाताओं से निर्भीक होकर अपने मताधिकार के प्रयोग करनेकी अपील की है.इस पर दें सकते हैं सूचना :
पुलिस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06454 / 241466, 06454 / 242521 एवं 06454/242502डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है