21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में बिना टेंडर के कई घाटों से अवैध बालू का खनन जारी: तौसीफ, सरकार को राजस्व की हानि

प्रतिनिधि, किशनगंज जिले में बालू माफियाओं का आतंक जारी है. अवैध तरीके से कई ऐसी जगहों से बालू का उठाव किया जा रहा है जिन घाटों का टेंडर नहीं

प्रतिनिधि, किशनगंज जिले में बालू माफियाओं का आतंक जारी है. अवैध तरीके से कई ऐसी जगहों से बालू का उठाव किया जा रहा है जिन घाटों का टेंडर नहीं हुआ है. ये बातें पूर्व कांग्रेस विधायक तौसीफ आलम ने प्रेस वार्ता में कही. मामले को लेकर उन्होंने अवैध खनन के कई वीडियो जारी करते हुए कहा कि किशनगंज, पोठिया ब्लॉक के कई घाट है जिसमें रायपुर, बालूबाडी, टेंगरमारी, तुप्पामाड़ी, हलदा गांव पोरलाबाडी जहां से अवैध तरीके से बालू उठाव किया जा रहा है. बालू को अवैध तरीके से बेचे जाने से सरकार को राजस्व की भी हानि हो रही है. उन्होंने कहा कि बालू के अवैध उठाव को लेकर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि इन पांच पॉईंट पर टेंडर नहीं हुआ है फिर भी बालू का उठाव किया जा रहा है. विधायक श्री आलम ने कहा कि लगातार जिले में कई जगहों से अवैध बालू खनन की शिकायतें मिल रही है जिसपर कार्रवाई होनी चाहिए. प्रशासन संज्ञान ले और अवैध बालू खनन में संलिप्त लोगो के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई करें. उन्होंने बताया कि दिनदहाड़े इस तरीके से अवैध खनन कर बालू उठाव कर ले जाते साफ देखा जा सकता है. इस तरह के अवैध उठाव से नदी की धारा को भी नुकसान पहुंच रहा है और खनन वाली जगह के नजदीक पुलों और सड़कों को भी नुकसान पहुंच सकता है इसलिए इस पर तत्काल कड़े कदम उठा कर रोक लगाए जाने की आवश्यकता है. राजस्व की हानि भी एक बड़ा प्रश्न है क्योंकि इन जगहों का सरकारी टेंडर ही नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि खनन के दौरान घाटों पर डोजर मशीन के इस्तेमाल में भी मानकों का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. कई स्थानों पर अवैध खनन हो रहा है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होना विभागीय उदासीनता को दर्शाता है. पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि मामले को लेकर वह जिलाधिकारी से मिलकर उनको अवगत कराएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें