जिले से बाहर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों की हो रही सघन जांच
जिले के कुल बारह स्थानों पर स्टैटिक जांच दल चौबीस घंटे कर रही जांच . प्रतिनिधि, सहरसा . स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह
जिले के कुल बारह स्थानों पर स्टैटिक जांच दल चौबीस घंटे कर रही जांच . प्रतिनिधि, सहरसा . स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के निर्देशानुसार निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग द्वारा लगातार जांच जारी है. गठित स्टैटिक जांच दल द्वारा अन्य जिले से सहरसा की सीमा में प्रवेश करने वाले एवं जिले से बाहर जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों की सघन जांच कर पचास हजार से ज्यादा की नगद राशि, बहुमूल्य धातुओं, शराब, नशीले पदार्थ, मादक द्रव्य एवं हथियार तथा अन्य प्रतिबंधित चीजों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. जिले के कुल बारह स्थानों पर स्टैटिक जांच दल चौबीस घंटे जांच कर रही है. व्यय अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण के मतदान में चुनाव प्रचार की गतिविधि में तेजी आने के कारण चौबीसों घंटे सघन निगरानी सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न स्थानों के लिए अलग-अलग शिफ़्ट में जांच दल को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अलावे सहायक व्यय प्रेक्षक की निगरानी में उड़नदस्ता दल एवं वीडियोग्राफी टीम भी चौबीसों घंटे सभी अभ्यर्थियों के चुनाव प्रचार पर नज़र बनाये हुए है. चुनाव कार्य की महत्ता को ध्यान में रखते आमजनों को असुविधा न हो, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव से संबंधित निर्देशों का अनुपालन किया जा रहा है. स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के अलावा भयमुक्त वातावरण में लोग शत प्रतिशत मतदान सबों की जिम्मेदारी है. सभी कोषांग इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए दिन रात अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है