जिप अध्यक्ष व बंदोबस्त पदाधिकारी ने सुनी लोगों की सर्वे से जुड़ी समस्याएं

किशनगंज.जिला परिषद अध्यक्ष कार्यालय में जमीन सर्वे से संबंधित समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित की गयी. मंगलवार को जिला परिषद अध्यक्ष रुकैया बेगम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 8:04 PM
an image

किशनगंज.जिला परिषद अध्यक्ष कार्यालय में जमीन सर्वे से संबंधित समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित की गयी. मंगलवार को जिला परिषद अध्यक्ष रुकैया बेगम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला बंदोबस्त पदाधिकारी शिव कुमार शैव व पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष फैयाज आलम मौजूद थे. बैठक में ग्रामीण भी मौजूद थे. जिसमें जमीन सर्वे संबंधित समस्या को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. बैठक के दौरान ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याएं बतायी. लोगों ने जमीन सर्वे को लेकर कई बिंदुओं को रखा. वहीं बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष रुकैया बेगम व जिला बंदोबस्त पदाधिकारी ने बारी बारी से लोगों की समस्याएं सुनीं. कहां क्या दिक्कत है सबसे पहले ये जाना इसके बाद समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया. बैठक में जिला बंदोबस्त पदाधिकारी शिव कुमार शैव ने बिंदुवार बिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण को लेकर चल रही भ्रांतियों को दूर किया और विशेष सर्वेक्षण से जुड़ी जानकारी दी. जिप अध्यक्ष ने रुकैया बेगम ने कहा कि जमीन सर्वे संबंधित कुछ समस्याओं को लेकर ग्रामीणों के द्वारा शिकायतें की जा रही थी जिसे लेकर जिला बंदोबस्त पदाधिकारी के साथ एक बैठक बुलायी गई थी. बैठक में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया है. समस्याओं के निराकरण को लेकर हर संभव प्रयास किये जाएंगे. उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ी तो आने वाले दिनों में समस्याओं को लेकर एक और बैठक आयोजित की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version