जल जमाव से आमजन परेशान, नहीं निकल पा रहा है इस समस्या का समाधान

कोचाधामन. लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गईं हैं.साथ ही जलजमाव लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. बीते कुछ

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 8:57 PM

कोचाधामन. लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गईं हैं.साथ ही जलजमाव लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश से क्षेत्र के कई जगहों पर जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गया है.बारिश से जहां जिले के सबसे बड़ी मंडी बिशनपुर बाजार के रोड नंबर दो मस्जिद रोड समेत कई गलियों में जल जमाव हो जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. बाजार के दुकानदार शंकर चौधरी, शाहनवाज आलम, वाजिद खान,साकीर आलम, कैलाश चौधरी, प्रोफेसर अजय आर्या, कृष्णा चौधरी,तहुर आलम,नफीस आलम आदि ने कहा कि बिशनपुर बाजार के रोड नंबर दो मस्जिद वाली रोड पर जल जमाव से परेशानी हो रही है.जल जमाव से ग्राहकों का दुकान में आना कम हो गया है जिससे कारोबार पर इसका असर पड़ रहा है.दुकानदारों ने कहा कि इस रास्ते होकर लोग नमाज अदा करने मस्जिद में आते – जाते हैं. जिससे नमाजियों गंदा पानी होकर मस्जिद में जना पड़ता है.जल निकासी को लेकर बना नाला जाम है.वहीं दूसरी ओर प्रखंड के कमलपुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 स्थित अलता हरिजन टोला में भी जल जमाव हो जाने से लोगों को परेशानी हो रही है तो प्रखंड के पाटकोई कला पंचायत के वार्ड संख्या 14 स्थित घुरना गांव में भी जल जमाव की समस्या है,।वार्ड सदस्य शकील आलम ने कहा कि हो रही बारिश एवं जल जमाव से करीब 10 परिवारों को काफी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version