22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमालपुर स्टेशन पर द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय के जीर्णोद्धार का कार्य अंतिम चरण में

प्रतिनिधि, जमालपुर

जमालपुर स्टेशन पर रेलयात्रियों के लिये एस्केलेटर चालू कर दिया गया है़. वहीं अब स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या एक स्थित द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय का जीर्णोद्धार कार्य भी अंतिम

प्रतिनिधि, जमालपुर

जमालपुर स्टेशन पर रेलयात्रियों के लिये एस्केलेटर चालू कर दिया गया है़. वहीं अब स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या एक स्थित द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय का जीर्णोद्धार कार्य भी अंतिम चरण में है. ऐसे में जल्द ही द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय भी यात्रियों के लिए खोल दिया जायेगा.

छह महीने से बंद पड़ा है द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जमालपुर स्टेशन के द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय को लगभग 6 महीने पहले ही यात्रियों के उपयोग के लिए बंद कर दिया गया था, जबकि जमालपुर एक बड़ा रेलवे स्टेशन है और यहां से प्रतिदिन तीन दर्जन से अधिक ट्रेनों का गुजरना होता है. जिससे हजारों की संख्या में यहां प्रतिदिन रेल यात्री पहुंचते हैं. जिनमें से अधिकतर रेल यात्री द्वितीय श्रेणी के टिकट पर यात्रा करते हैं और उनके ठहरने के लिए यहां कोई व्यवस्था नहीं है. इधर श्रावणी मेला आरंभ हो जाने के कारण स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ में इजाफा हुआ है, परंतु उनके लिए अपनी ट्रेन की प्रतीक्षा करने के लिए प्लेटफाॅर्म पर ही इंतजार करने के अलावा दूसरा कोई चारा नहीं है. ऐसे में मुख्यालय से भी द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय को जल्द से जल्द पूरा करने का दावा किया जा रहा है.

योजना के अन्य काम चल रहे हैं मंथर गति से

अमृत भारत स्टेशन योजना आरंभ हुए एक वर्ष से अधिक का समय गुजर चुका है, परंतु इस योजना के अंतर्गत चल रहे कई कार्य काफी मंथर गति से चल रहे हैं. पोर्टिको एक्सटेंशन का कार्य अत्यंत ही धीमी गति से जारी है. जबकि स्टेशन भवन का फ़साड का कार्य भी अपेक्षाकृत धीमा है. स्टेशन भवन के बाहर पोर्टिको के सामने बगीचा निर्माण का कार्य अब तक आरंभ नहीं हो पाया है. जबकि प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर बंद रहे सेंट्रल हॉल का कामकाज भी मंथर गति से चल रहा है. रिजर्व लॉन्ज का काम अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. जबकि कमर्शियल बिल्डिंग का काम भी आधा अधूरा पड़ा हुआ है. ऐसे में शुक्रवार को मालदा डिवीजन के एडीआरएम शिवकुमार प्रसाद ने जमालपुर में चल रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यों का निरीक्षण कार्य इसकी समीक्षा की थी. इससे पहले गुरुवार को यहां यात्रियों के लिए एस्केलेटर चालू कर दिया गया था. अलबत्ता उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत हो रहे कार्यों को सितंबर महीने के अंत तक पूरा करने की बात बताई थी, परंतु सेकंड क्लास वेटिंग रूम के बारे में उन्होंने कहा था कि इसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और जल्द ही इस प्रतीक्षालय को यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें