Jmaui news : कंटेनर पर गिरी पीपल की डाल, आवागमन बाधित, बाल-बाल बचे लोग

झाझा(जमुई). झाझा-जमुई मुख्य मार्ग पर गुरुवार देर संध्या ब्लॉक मोड़ के समीप पीपल की डाल कंटेनर पर गिर गयी. हादसे में वाहन चालक व उप चालक बाल-बाल बचे. हालांकि इस

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 9:33 PM

झाझा(जमुई).

झाझा-जमुई मुख्य मार्ग पर गुरुवार देर संध्या ब्लॉक मोड़ के समीप पीपल की डाल कंटेनर पर गिर गयी. हादसे में वाहन चालक व उप चालक बाल-बाल बचे. हालांकि इस कारण झाझा-जमुई मुख्य सड़क पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. जानकारी के अनुसार, एक ट्रक कंटेनर सड़क से गुजर रहा था. तभी अचानक पीपल की बड़ी डाली इंजन व कंटेनर के बीच में गिर गयी. चालक द्वारा मशक्कत कर वाहन को नियंत्रित किया जा सका और जान बच सकी. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों को दी गयी. सूचना मिलते ही झाझा थाना पुलिस के साथ-साथ फॉरेस्टर अनीश कुमार अपने सहयोगियों के साथ वहां पहुंचे. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पेड़ को हटाने को लेकर जेसीबी मंगायी जा रही है. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. वाहन से पेड़ की डाल हटाते ही आवागमन सुचारू हो जायेगा. समाचार भेजे जाने तक इस सड़क पर आवागमन बाधित था. इस कारण से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी थी.

महुआ चुनने गये किशोरों पर जानवर ने किया हमला, हुए जख्मी

खैरा.

प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर गांव में गुरुवार को अचानक अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जानकारी के अनुसार, गांव निवासी रंजीत मल्लिक का पुत्र सूरज कुमार, सुनील मांझी का पुत्र राजेश कुमार गुरुवार सुबह गिद्धेश्वर जंगल में महुआ चुनने गया था. दोपहर तक वापस नहीं लौटने पर उसके परिजन परेशान हो गये. लोगों को आशंका होने लगी है कि कहीं जंगली जानवर ने तो हमला नहीं कर दिया. आशंका के बीच दो दर्जन से भी अधिक संख्या में ग्रामीण लाठी, भाला लेकर जंगल की ओर निकले और दोनों बालक को ढूंढने लगे. करीब छह-सात घंटे के बाद दोनों घायल अवस्था में जंगल में मिले. किशोर राजेश कुमार ने बताया कि हम दोनों जंगल में एक जगह पर पानी जमा था, वहीं बैठे थे. तभी एक जंगली जानवर ने हमला कर दिया. वह दिखने में भूरे और सफेद रंग का था. उसके साथ उसका एक बच्चा भी था. उसके हमले से हम दोनों के शरीर पर चोट आयी है. साथ ही बताया कि जानवर ने पहले सूरज कुमार पर हमला किया, जिससे वह जमीन पर गिर गया. तभी मैंने पास में पड़ा पत्थर उठाकर उस पर ताबड़तोड़ हमला किया. फिर दोनों भाग निकले. दोनों के जंगल से सकुशल लौटने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली. दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version