जमीन कारोबारी कमलेश के घर इडी का छापा, एक करोड़ नकद, 100 कारतूस मिले

विशेष संवाददाता (रांची). प्रवर्तन निदेशालय(इडी) ने शुक्रवार को जमीन कारोबारी कमलेश कुमार के घर पर छापा मारा. वह कांके रोड चांदनी चौक स्थित एस्टर ग्रीन अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर-603(सी) में

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 1:19 AM

विशेष संवाददाता (रांची).

प्रवर्तन निदेशालय(इडी) ने शुक्रवार को जमीन कारोबारी कमलेश कुमार के घर पर छापा मारा. वह कांके रोड चांदनी चौक स्थित एस्टर ग्रीन अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर-603(सी) में रहता है. इडी को इस छापेमारी में एक करोड़ रुपये नकद, जमीन के कारोबार से संबंधित दस्तावेज और राइफल के 100 कारतूस मिले हैं. पर राइफल नहीं मिली है. कमलेश भी इडी के हाथ नहीं लगा. फर्जी दस्तावेज के सहारे जमीन की खरीद-बिक्री मामले में पूछताछ के लिए इडी ने उसे कई बार समन जारी किया था. वह काफी दिनों तक इडी से समय मांगता रहा और बाद में फरार हो गया. हालांकि, पिछले दिनों केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की रांची यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में वह शामिल था. इडी के अधिकारी फरार कमलेश और हथियार के सिलसिले में उसके परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रहे हैं. इडी ने छापेमारी में जब्त गोलियों को पुलिस के हवाले कर दिया है. साथ ही कमलेश के खिलाफ गोली रखने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध भी किया है. गौरतलब है कि इडी को फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में जारी जांच के दौरान कमलेश के भी जमीन के कारोबार में शामिल होने की जानकारी मिली थी. जांच में पता चला कि फर्जी दस्तावेज के सहारे जमीन की खरीद-बिक्री करनेवाले गिरोह के सरगना अफसर अली के घर से मिले दस्तावेज में शामिल जमीन की खरीद-बिक्री कमलेश ने भी की है. अफसर के घर पर छापेमारी के दौरान इडी को 36 फर्जी सेल डीड मिले थे. इन सभी सेल डीड में 200 एकड़ से ज्यादा जमीन शामिल है. इडी ने अफसर के घर से मिले फर्जी दस्तावेज की सूची सरकार को भेज कर मामले की जांच करने और दोषी जमीन कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया था. लेकिन, सरकार के स्तर पर इस मामले में किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी. इडी ने जांच में पाया कि कमलेश ने भी फर्जी दस्तावेज के सहारे जमीन की खरीद-बिक्री की है और गलत तरीके से पैसे कमाये हैं.

शेखर कुशवाहा से और चार दिन होगी पूछताछ :

तीन दिनों की रिमांड खत्म होने के बाद इडी ने शुक्रवार को जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा को पीएमएलए के विशेष कोर्ट में पेश किया. वहीं, मामले में पूछताछ के लिए और पांच दिनों की रिमांड देने का आग्रह इडी के अधिवक्ता रमित सत्येंद्र ने कोर्ट से किया. बचाव पक्ष के अधिवक्ता अभिषेक कृष्ण गुप्ता ने इसका विरोध किया. दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने पूछताछ के लिए इडी को चार दिनों की पुलिस रिमांड देने का आदेश दिया. इसके बाद इडी की टीम शेखर को पूछताछ के लिए अपने साथ एयरपोर्ट रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय ले गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version