जमीन से जुड़े मामले की होगी समीक्षा : मंत्री
खूंटी. राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग और परिवहन विभाग के मंत्री दीपक बिरुआ रविवार को चाइबासा से रांची जाने के क्रम में खूंटी में रुके. खूंटी के बाजारटांड़ में
खूंटी. राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग और परिवहन विभाग के मंत्री दीपक बिरुआ रविवार को चाइबासा से रांची जाने के क्रम में खूंटी में रुके. खूंटी के बाजारटांड़ में झामुमो और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. ढोल-नगाड़ा से मंत्री का स्वागत किया गया. खूंटी पहुंचने पर मंत्री ने बिरसा कॉलेज स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने झामुमो और कांग्रेस के कार्यकर्ता से मुलाकात की और उनका अभिनंदन को स्वीकार किया. इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना को और भी प्रभावी बनाया जायेगा. योजना के तहत विधवा, दिव्यांग, आंदोलनकारी, पेंशनधारी और विद्यार्थियों के लाभ पहुंचाया जायेगा. सरकार की योजनाओं को लोगों को दिलाने के लिए कारगर उपाय किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि जमीन से जुड़े मामलों की समीक्षा की जायेगी. आवश्यकता के अनुसार उसमें सुधार किया जायेगा. सरकार के योजनाओं को जनता तक सही तरीके से पहुंचाया जायेगा. इस अवसर पर बड़ी संख्या में झामुमो और कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है