13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, दर्जन भर लोग घायल

प्रतिनिधि, झाझा. थाना क्षेत्र के बुढ़नेर गांव में 2 एकड़ 48 डिसमिल की जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मंगलवार को जमकर मारपीट हुई. इसमें दोनों ओर से

प्रतिनिधि, झाझा. थाना क्षेत्र के बुढ़नेर गांव में 2 एकड़ 48 डिसमिल की जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मंगलवार को जमकर मारपीट हुई. इसमें दोनों ओर से दर्जनभर लोग घायल हो गये. घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर सभी घायलों को अन्य के सहयोग से रेफरल अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में उपस्थित चिकित्सक डॉ नौशाद, डॉ सादाब समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने सभी का इलाज किया. एक पक्ष से घायल की पहचान जमालुद्दीन अंसारी, मंजूर अंसारी, मेराज अंसारी, शहादत अंसारी, संगीत अंसारी, जबकि दूसरे पक्ष से घायल की पहचान मुस्तकीम अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी, खुर्शीद अंसारी, मकसूद अंसारी, जमशेद अंसारी, जमालुद्दीन अंसारी, तस्लीम अंसारी के रूप में हुई है. दोनों पक्ष के लोगों ने थाना में आवेदन दिया है. घायलों के परिजन ने बताया कि गांव के बाहर 2 एकड़ 48 डिसमिल जमीन है. जिस पर वर्षों से विवाद चल रहा है. उस जमीन को लेकर न्यायालय में भी मामला चल रहा है. बरसात के आते ही दोनों पक्ष के लोग इस जमीन पर खेती करना चाह रहे थे. इसमें मंगलवार की सुबह विवाद हुआ और विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों तरफ से जबरदस्त मारपीट हुई. इसमें कई लोग घायल हुए हैं. घटना की सूचना थाना को मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार ने पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार व अन्य लोगों को दलबल के साथ घटनास्थल पर भेजा. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा आवेदन मिला है. लगभग तीन दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्ष के पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें एक पक्ष के ताजमहल अंसारी व मुर्शिद अंसारी, जबकि दूसरे पक्ष से फरीद अंसारी, जबरुद्दीन अंसारी व जमालुद्दीन अंसारी है. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें