जमीन विवाद में मारपीट, चाचा-भतीजा समेत चार घायल
कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र की हड़हार पंचायत अंतर्गत सिझुआ गांव में गुरुवार की देर शाम जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इसमें चाचा व
कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र की हड़हार पंचायत अंतर्गत सिझुआ गांव में गुरुवार की देर शाम जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इसमें चाचा व भतीजा समेत चार लोग जख्मी हो गये. घायलों में एक पक्ष से खूबलाल यादव (40वर्ष) व उसके पिता टीपन यादव (70वर्ष) घायल हुए हैं. जबकि दूसरे पक्ष से ठाकुर यादव (60वर्ष) व उसकी पुत्रवधू फूलमनि देवी (30वर्ष) जख्मी हैं. मारपीट में घायल हुए सभी लोगों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसडी मंडल ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. घटना के संबंध में जख्मी खूबलाल यादव ने बताया कि वह अपनी जमीन पर मिट्टी गिरा रहा था, तभी चाचा ठाकुर यादव सहित अन्य लोगों ने जबरन ईंट-पत्थर चलाते हुए मारपीट शुरू कर दी. पिता टीपन यादव को भी मारपीट कर घायल कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष के जख्मी ठाकुर यादव ने बताया कि उसके भतीजा खूबलाल यादव ने घर की दीवार को जबरन गिरा दिया. इसका विरोध करने पर बेरहमी से मारपीट करनी शुरू कर दी. बचाने पहुंची पुत्रवधू फूलमनि देवी के साथ भी मारपीट की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है