अमरपुर. थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर एक महिला को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी महिला को मृत समझ कर खेतों में फेंक दिया गया. जख्मी मीना देवी (50) पति कुलदीप शर्मा ने बताया कि काफी पहले गांव के लोगों की सहमति से उनके ससुर को गांव के समीप घर बनाने के लिए जमीन दी गयी थी. इस जमीन पर वह अपने परिवार के साथ रह रही थी. पति एवं पुत्र बाहर रहते हैं. महिला अपने घर में अकेली रहती है. गांव के ही अरुण मंडल व उनके परिजन उनकी जमीन को जबरन खाली कराना चाहते थे. इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच अक्सर विवाद होता रहता है. गुरुवार को अरुण मंडल, रूपेश मंडल, महेश मंडल एवं उनके परिवार के सदस्य उनके घर पर लाठी डंडे एवं खंती लेकर आये और उक्त महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी. वह अपनी जान बचाने के लिए खेत की ओर भागी. विपक्षी द्वारा उन्हें खेत में बुरी तरह पीटपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. उन्हें मृत समझ कर खेत में ही छोड़कर वहां से भाग निकले. करीब दो घंटे तक महिला घायल अवस्था में घटना स्थल पर ही पड़ी रही. इसी बीच किसी ने घटना की सूचना डायल 112 नंबर पर दी. सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने जख्मी महिला को उठाकर इलाज के लिए उसे रेफरल अस्पताल लाया. जहां डॉ अपूर्व अमन सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए जख्मी महिला को मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि घटना में महिला का दोनों पैर व हाथ टूट गया है. उनके सिर में कील ठोंकने के भी निशान हैं. घायल महिला के परिजनों के आने के बाद प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है