25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में पुत्र ने दबिया से वार कर की पिता की हत्या

पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल. छोटे पुत्र को कुछ जमीन देने से नाराज था बड़ा पुत्र

फोटो:33- मृतक शैलेंद्र सिंह.

फोटो:34- पुलिस को घटना की जानकारी देते मृतक की पत्नी.

पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल. छोटे पुत्र को कुछ जमीन देने से नाराज था बड़ा पुत्र

फोटो:33- मृतक शैलेंद्र सिंह.

फोटो:34- पुलिस को घटना की जानकारी देते मृतक की पत्नी.

फोटो:35- बरामद कुल्हाड़ी,दबिया. प्रतिनिधि, परवाहा

बौंसी थाना क्षेत्र के तमघट्टी गांव में एक पुत्र ने अपने पिता की कुल्हाड़ी व दबिया से वार कर मौत के घाट उतार दिया. मामला पहुंसरा पंचायत के तमघट्टी गांव वार्ड संख्या 16 का है. घटना सोमवार दोपहर की है. पिता की हत्या के बाद पुत्र फरार हो गया है. मृतक शैलेंद्र सिंह उर्फ सालो सिंह (70) तमघट्टी निवासी को दो पुत्र है, जिसमें बड़ा पुत्र अरुण सिंह व छोटा पुत्र शिवराज सिंह है. बड़े पुत्र अरुण सिंह ने हत्या की है. पिता की हत्या जमीन रजिस्ट्री को को लेकर की गयी है. मृतक की पत्नी कविता देवी ने बताया कि हम वृद्धा पेंशन के काम से बसैटी जाने वाले थे, इसी दौरान घर में पता चला कि बड़े बेटे अरुण सिंह ने पिता की दबिया से काट कर हत्या कर दी है. मृतक के परिजनों ने बताया कि तीन दिन पहले पिता ने 17 मई को छोटे बेटे को कुछ जमीन मृतक ने रजिस्ट्री की थी. इसी बात को लेकर हत्यारोपित बड़ा बेटा पिता को जमीन देने का दबाव बना रहा था. इस बीच सोमवार को दोनों पिता पुत्र में जमीन को लेकर पहले कहासुनी शुरू हुई, बाद में देखते ही देखते बड़े बेटे अरुण ने दबिया से मारकर अपने पिता शैलेंद्र सिंह की हत्या कर दी. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है. मृतक के शरीर पर जख्म के कई गहरे निशान हैं.

आब हमर देखभाल के करते हो बाबू… पति शैलेंद्र सिंह की हत्या के बाद बिल्कुल बेसुध हो गयी है मृतक की पत्नी कविता व बार -बार एक ही रट लगा रही है कि आब हमर देखभाल के करते हो बाबू…लोग बड़ी कठिन से बेटा को पोसै छै कि बेटा बुढ़ापा में देखभाल करतै लेकिन वोहो बेटा भैले दुश्मनमां हौ बाबू ….बूढ़ी कविता अपने पति की मौत के बाद से इस कदर बदहवास हो गयी है कि वह रोने में भी सक्षम नहीं रही. पति की हत्या के बाद से मानो उनकी आंखों के आंसू बह रहे हैं, अब बुढ़ापे में उसे कौन देखेगा.

लोग इस घटना की कर रहे निंदा

लोग पिता शैलेंद्र सिंह की धारदार दबिया व कुल्हाड़ी से काट-काट कर हत्या किये जाने की घोर निंदा कर रहे हैं. लोग पिता के हत्यारे पुत्र को दानव से भी नीच बता रहे हैं. तमघट्टी के लोग यह कह रहे हैं कि पहले सुनते थे कि बेटे ने बाप की हत्या की है तो यकीन नहीं होता था. लेकिन जब हमारे गांव में ही कलियुगी बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी तब विश्वास ही नहीं यकीन भी हो गया कि कुछ बेटा-बेटा नहीं शैतान से भी नीच होता है.

की जा रही है छापेमारी

थानाध्यक्ष विकास पासवान ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया गया है. मृतक की पत्नी कविता देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. हत्यारे पुत्र की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें