मेसकौर. बिहार-झारखंड को जोड़ने वाली मंझवे गोविंदपुर एसएच 103 टू-लेन सड़क का काम अब तेजी से शुरू होने वाला है. नवादा के डीएम ने समीक्षा बैठक की. भू-अर्जन पदाधिकारी व सीओ ने जाकर सड़क निर्माण में हो रही देरी का जायजा लिया था. अब इस सड़क का काम जल्द शुरू होने वाला है. इस सड़क के तैयार होने पर बिहार-झारखंड के बीच का सफर बेहद आसान होने वाला है. गयाजी से देवघर व रांची जाने में भी काफी सहूलियत होगी. इस सड़क के बन जाने पर समय की बचत होगी और जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. सड़क निर्माण की समीक्षा बीते दिनों डीएम रवि प्रकाश ने की थी. अब डीएम ने सड़क निर्माण में देरी के लिए विवादित स्थल का निरीक्षण भी किया है. इसके तहत अब जमीनदाताओं को मुआवजा को लेकर सेक्शन 21 के तहत नोटिस भी भेजा गया है. डीएम की बैठक के बाद रजौली एसडीओ आदित्य कुमार, पीयूष व डीएसपी गुलशन कुमार, सीओ अभिनव राज ने मंझवे-गोविंदपुर मार्ग का जायजा 15 दिन पहले लेने पहुंचे. साथ में भू-अर्जन पदाधिकारी ने बीएसएच के कार्यपालक अभियंता संजीत कुमार के साथ जमीन अधिग्रहण के लिए ली गयी जमीन की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया. वर्तमान में यह सड़क एक लेन की है. एक लेन वाली इस सड़क को टू-लेन बनाया जायेगा. अब साढ़े सात मीटर में यह सड़क बनेगी. दोनों तरफ इसमें सर्विस लेन बनेगा व नाला भी बनाया जायेगा. 35 से 40 फुट की चौड़ाई में जमीन अधिग्रहण किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

