जंगली हाथी से प्रभावित लोगों से मिले विधायक

कर्रा. सरदुला गांव में सोमवार की रात जंगली हाथी ने किराना दुकान के दरवाजा तोड़कर अनाज खा गया. घटना की सूचना मिलने पर खूंटी विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक राम सूर्या

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 8:28 PM
an image

कर्रा. सरदुला गांव में सोमवार की रात जंगली हाथी ने किराना दुकान के दरवाजा तोड़कर अनाज खा गया. घटना की सूचना मिलने पर खूंटी विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक राम सूर्या मुंडा अपने कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार की सुबह सरदुला गांव पहुंचकर पीड़ित संतोष देवघारिया और उनकी पत्नी जूही देवी से मुलाकात की. उन्होंने घटना की जानकारी ली और सरकार से उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. वहीं, जंगली हाथी प्रभावित क्षेत्र के लिए विशेष अभियान चलाने के लिए पहल करने के लिए विभाग से बात की. कहा कि वह जनता के साथ मिलकर काम करेंगे. इसमें विशेष तौर पर कृषि के क्षेत्र में काम किया जायेगा. किसान की समस्याओं का समाधान करने, सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ग्रामीण क्षेत्र की सड़क की बदहाली सुधार लाने का प्रयास किया जायेगा. वहीं, कार्य में अनियमितता बरतने वाले लोगों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर अनूप लकड़ा, मुखिया अनूप कुजूर, अमरनाथ मुंडा, शेख फिरोज, जॉनसन होरो, नोतरोत पूर्ति, संदीप नाग, बिनसाय मुंडा, सुखराम सारूकद, महेंद्र सिंह मुंडा, हवन मुंडा, उदय मुंडा, डिक्सन पूर्ति सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version