जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने में डाटा ऑपरेटर पर अवैध राशि वसूलने का आरोप

वीरपुर. अनुमंडल अस्पताल में जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने के नाम पर किये जा रहे अवैध वसूली को लेकर बसंतपुर भाग संख्या 08 के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि पवन कुमार

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 7:18 PM

वीरपुर. अनुमंडल अस्पताल में जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने के नाम पर किये जा रहे अवैध वसूली को लेकर बसंतपुर भाग संख्या 08 के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि पवन कुमार मेहता ने डीएम को आवेदन दिया है. दिए गए आवेदन में कहा गया है कि ललित नारायण अनुमंडलीय अस्पताल में जन्म लिए बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए अनुमंडल अस्पताल के डाटा ऑपरेटर रवि कुमार द्वारा 300 से 500 रुपये तक की वसूली की जाती है. इस पर जब परिजन के द्वारा विरोध किया जाता है तो ऑपरेटर द्वारा बताया जाता है कि इस राशि में अस्पताल प्रबंधक और प्रभारी उपाधीक्षक का भी हिस्सा है. इस बाबत अस्पताल के प्रबंधक अविनाश कुमार ने बताया कि आज तक ऐसा कोई मामला उनके समक्ष नहीं आया है. लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है. यदि ऑपरेटर द्वारा पैसे लिए गए हैं तो लिखित आवेदन पर कार्रवाई की जाएगी. ताकि ये भी साफ हो जाएगा कि प्रबंधक और प्रभारी उपाधीक्षक के नाम पर कब से पैसा लिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version