जनता दरबार में तीन मामले का निष्पादनप्रतापगंज थाना परिसर में शनिवार को जमीन संबंधी मामलों के निपटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया. अंचलाधिकारी आशु रंजन ने बताया कि दरबार में पुराने तीन मामले की सुनवाई की गयी. जहां दोनों पक्षों की सहमति से तीनों मामले का निष्पादन किया गया. बताया कि तीन अन्य नये मामले भी जनता दरबार में दाखिल किये गये है. जिसमें जांच का आदेश देते अगली तिथि निर्धारित किया गया है. अगली तिथि को पुराने व नये मामले की सुनवाई की जायेगी. दरबार में थानाध्यक्ष प्रमोद झा, लिपिक मो मसीर, अमीन प्रगति कुमारी सहित फरियादी मौजूद थे.
प्रतापगंज. थाना परिसर में शनिवार को जमीन संबंधी मामलों के निपटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया. अंचलाधिकारी आशु रंजन ने बताया कि दरबार में पुराने तीन मामले
प्रतापगंज. थाना परिसर में शनिवार को जमीन संबंधी मामलों के निपटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया. अंचलाधिकारी आशु रंजन ने बताया कि दरबार में पुराने तीन मामले की सुनवाई की गयी. जहां दोनों पक्षों की सहमति से तीनों मामले का निष्पादन किया गया. बताया कि तीन अन्य नये मामले भी जनता दरबार में दाखिल किये गये है. जिसमें जांच का आदेश देते अगली तिथि निर्धारित किया गया है. अगली तिथि को पुराने व नये मामले की सुनवाई की जायेगी. दरबार में थानाध्यक्ष प्रमोद झा, लिपिक मो मसीर, अमीन प्रगति कुमारी सहित फरियादी मौजूद थे.