13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JNV Samastipur tops in the country: जवाहर नवोदय विद्यालय, समस्तीपुर देशभर में अव्वल, 23,440 रजिस्ट्रेशन

JNV Samastipur tops in the country: पूसा : जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय ने इस वर्ष भी जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा पंजीकरण में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया

JNV Samastipur tops in the country: पूसा : जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय ने इस वर्ष भी जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा पंजीकरण में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह समस्तीपुर जिले और यहां के नवोदय विद्यालय के लिए बहुत गर्व की बात है. वहीं लगातार तीसरे वर्ष 23,440 पंजीकरण कर समस्तीपुर जिले ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है. प्राचार्य डॉ टीएन शर्मा ने बताया कि इस अभूतपूर्व सफलता के पीछे जिलाधिकारी की प्रेरणा, जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर गुप्ता की दृढ़ प्रतिज्ञता और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मानवेंद्र राय व नरेंद्र सिंह का कुशल निर्देशन है. जेएनवीएसटी परीक्षा प्रभारी सह शिक्षक एके शर्मा एवं किरण सिंह ने जानकारी दी कि बिथान प्रखंड ने 2,650 पंजीकरण करके जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. जबकि समस्तीपुर प्रखंड ने 1,693 पंजीकरण के साथ द्वितीय और विभूतिपुर प्रखंड ने 1,456 पंजीकरण के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें