नारायणपुर. विश्व कुष्ठ रोग नियंत्रण संस्था जर्मनी की टीम ने गुरुवार को नारायणपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण किया. टीम में जर्मनी के डॉ ऐड़ोफ, डेमीयन समिति के डॉ एम शिवाकुमार, डॉ सर्वार्थ राय, डॉ गौतम, जामताड़ा सीएस डॉ कालीदास मुर्मू शामिल थे. टीम ने सीएचसी में कुष्ठ रोग नियंत्रण के लिए किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी ली. कुष्ठ रोगियों की पहचान एवं उनके उपचार के बारे में जानकारी दी. टीम के सदस्य लोधरिया गांव जाकर कुष्ठ रोगियों से मुलाकात भी की. इस दौरान टीम ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुष्ठ रोगियों को दी जाने वाली सुविधा जानकारी ली. टीम के सदस्यों ने बताया कि हम लोग भारत में चल रहे कुष्ठ रोग नियंत्रण कार्यक्रम को लेकर निरीक्षण कर रहे हैं. नारायणपुर में यह कार्यक्रम बड़े पैमाने पर चल रहे हैं. कुष्ठ की पहचान कर उनके लिए उचित उपचार और दवा पानी की व्यवस्था करना व समाज के लोगों में जागरुकता फैलाना है. ताकि कुष्ठ रोगियों से कोई भेदभाव ना हो. समाज में यह भ्रांति फैली हुई थी कि कुष्ठ एक छुआछूत की बीमारी है लेकिन यह असत्य है. मौके पर एमओआइसी डॉ एके सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ केदार महतो, बीएम मुकेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है