13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जसीडीह इलाके की महिला ने एसपी को आवेदन देकर मांगी न्याय

देवघर. जसीडीह इलाके की एक महिला ने एसपी कार्यालय में आवेदन रिसीव कराते हुए न्याय की गुहार लगायी है. उसने दो आरोपितों पर जबरन घर घुसकर चोरी करने व एक

देवघर. जसीडीह इलाके की एक महिला ने एसपी कार्यालय में आवेदन रिसीव कराते हुए न्याय की गुहार लगायी है. उसने दो आरोपितों पर जबरन घर घुसकर चोरी करने व एक के द्वारा दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. जिक्र है कि, 16 मई की रात नौ बजे वह बहन के साथ मोबाइल पर बात कर रही थी, तभी दोनों आरोपित उसके घर घुस आये. एक ने मोबाइल छीनकर उसे पकड़े रखा व दूसरे आरोपित ने उसके साथ गलत किया. उसके दोनों नाबालिग बेटे हल्ला करते सड़क पर गये तो हो-हल्ला सुनकर आसपास के लोग जुटने लगे. यह देख आरोपित उसके घर में रखे 40 हजार रुपये भरे टीन के बक्से को ले भागा. दूसरा आरोपित उसके गले से चांदी का मंगलसूत्र नोचकर फरार हो गया. महिला के मुताबिक ग्रुप के जरिये उसने 30 हजार रुपये लोन लिया था व 10 हजार रुपये पति ने कमाकर भेजा था. उक्त पैसे बोरिंग में चापाकल लगवाने के लिए रखी थी. मामले में उसने दोनों आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें