JSSC NEWS : नगरपालिका सेवा संवर्ग प्रतियोगिता परीक्षा में 290 सफल
रांची. झारखंड राज्य के गठन के बाद पहली बार आयोजित हुई नगरपालिका सेवा संवर्ग प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का परिणाम जारी कर दिया गया है. इसमें विभिन्न पदों पर 290 अभ्यर्थियों को
रांची. झारखंड राज्य के गठन के बाद पहली बार आयोजित हुई नगरपालिका सेवा संवर्ग प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का परिणाम जारी कर दिया गया है. इसमें विभिन्न पदों पर 290 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से लंबे समय के बाद (विज्ञापन संख्या–07/2023) के अंतर्गत गार्डेन अधीक्षक, वेटनरी ऑफिसर, सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर, सेनेटरी सुपरवाइजर, राजस्व निरीक्षक व विधि सहायक के पदों पर मेरिट के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया गया.
राजस्व निरीक्षक पद के लिए 174 अभ्यर्थियों सफल
आयोग ने राजस्व निरीक्षक पद के लिए 174 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है. इनमें सामान्य कोटि के 71, एसटी के 45, एससी के 15, पिछड़ा वर्ग के 10, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 15, व इडब्ल्यूएस कोटि के 18 अभ्यर्थी शामिल हैं. इसी प्रकार विधि सहायक पद के लिए 44 अभ्यर्थी सफल रहे. इनमें सामान्य कोटि के 18, एसटी के 12, एससी के पांच, पिछड़ा वर्ग के तीन, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के तीन व इडब्ल्यूएस के तीन अभ्यर्थी शामिल हैं. गार्डेन अधीक्षक पद के लिए सामान्य कोटि से चार, एसटी से तीन, एससी से एक व इडब्ल्यूएस से एक अभ्यर्थी सफल हुए हैं. वेटनरी ऑफिसर के लिए सामान्य से पांच, एसटी से दो, एससी से एक, अत्यंत पिछड़ा से एक तथा सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर पद के लिए सामान्य कोटि से छह, एससी से तीन, अत्यंत पिछड़ा वर्ग से दो व इडब्ल्यूएस से एक अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं. सेनेटरी सुपरवाजर के पद पर सिर्फ सामान्य कोटि के 42 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. इसके अलावा आरक्षित कोटि का कोई अभ्यर्थी सफल नहीं हुआ.
अंतिम परीक्षाफल प्रकाशन के बाद कट ऑफ मार्क्स जारी होगा
जेएसएससी के परीक्षा नियंत्रक ने अपनी सूचना में कहा है कि कुल रिक्ति के सापेक्ष लंबित सभी पदों के अंतिम परीक्षाफल प्रकाशन के बाद सभी पदों के लिए कोटिवार अंतिम चयनित अभ्यर्थी का प्राप्तांक प्रकाशित किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि नगरपालिका सेवा संवर्ग के तहत 921 विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए पहली बार विज्ञापन प्रकाशित हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है