जूनियर वर्ग में गांधी हाउस और सीनियर वर्ग में सुभाष हाउस ने मारी बाजी

किशनगंज.शहर के बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में शनिवार को फुटबॉल मैच के फाइनल का आयोजन किया गया. राष्ट्रगान के बाद मैंच आरंभ हुआ. जूनियर वर्ग

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 8:03 PM

किशनगंज.शहर के बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में शनिवार को फुटबॉल मैच के फाइनल का आयोजन किया गया. राष्ट्रगान के बाद मैंच आरंभ हुआ. जूनियर वर्ग में गांधी हाउस ने बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के स्टेडियम में रोमांचक फाइनल में 1-1 से ड्रा के बाद पेनल्टी शूटआउट में नेहरू हाउस को 4-2 से हराकर ये फाइनल जीता. गांधी हाउस के इनकियाद रजा की बदौलत गोल की बराबरी हुई और मैच को पेनल्टी शूटआउट में पहुंचा दिया. इसके बाद अनिक दास, इनकियाद रजा, अनिकेत कुमार साहा और अंश कुमार ने पेनाल्टी शूटआउट में बहुत ही शानदार गोल दागकर गांधी हाउस को 4-1 से विजय दिलाई. सीनियर वर्ग में सुभाष हाउस और नेहरू हाउस के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया.सुभाष हाउस की तरफ से उत्तम कुमार ने एक बहुत ही शानदार गोल दागकर सुभाष हाउस को जीत दिलाई. इस मौके पर स्कूल के निदेशक त्रिलोक चंद्र जैन,कोषाध्यक्ष राजकरण दफ्तरी,ज्वाइंट डायरेक्टर अजय कुमार बैद उपस्थित थे जिन्होंने विजेता टीम को सम्मानित किया इस दौरान प्राचार्य अंकिता जैन भी मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version