जवाहर नवोदय विद्यालय : संदेहास्पद स्थिति में पेड़ से झूलता मिला 11वीं का छात्र, पिता बोले- प्राचार्स व शिक्षकों ने मिलकर मेरे बेटे को मार डाला

छात्रों का आरोप : कम अंक देने, कैरेक्टर सर्टिफिकेट नहीं देने समेत कई तरह से छात्रों को प्रताड़ित करते हैं शिक्षक, मृतक के पिता ने प्राचार्य समेत पांच लोगों पर

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 12:02 AM

छात्रों का आरोप : कम अंक देने, कैरेक्टर सर्टिफिकेट नहीं देने समेत कई तरह से छात्रों को प्रताड़ित करते हैं शिक्षक, मृतक के पिता ने प्राचार्य समेत पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए गांडेय थाना में दिया आवेदन

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को शिक्षक व छात्रों की नजर शव पर पड़ी. इसके बाद घटना की सूचना प्राचार्य व गांडेय पुलिस को दी गयी. सूचना पर पुलिस इंस्पेक्टर कमाल खान, गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह दल-बल के साथ विद्यालय पहुंचे और शव को नीचे उतारा. इसके बाद बीडीओ निसात अंजुम, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह ले जाने की तैयारी करने लगे. जेएनवी जामताड़ा की प्राचार्य प्रीति श्रीवास्तव भी पहुंच गयीं.

इस दौरान विद्यालय के छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया. वे लोग छात्र के शव को विद्यालय परिसर में रखकर दोषियों पर कार्रवाई करने और छात्रों को सुरक्षा देने की मांग करने लगे. इस दौरान करीब 10 बजे राजधनवार से मृतक के पिता सोबरन यादव समेत अन्य परिजन विद्यालय पहुंचे. मृतक के परिजनों के विद्यालय पहुंचने पर परिजन और छात्र और उग्र होकर हंगामा करने लगे. इधर उपायुक्त के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद विद्यालय में पहुंचे और छात्रों से बातचीत की. पुलिस पदाधिकारी तथा जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयास के बाद करीब आठ घंटे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेजा गया. जवाहर नवोदय विद्यालय पटना संभाग के सहायक आयुक्त सतींद्र गुप्ता ने बताया कि जेएनवी में छात्र का शव मिलने के बाद आक्रोशित छात्रों से बातचीत में यह बात सामने आयी है कि शिक्षक व छात्रों के बीच जो गुरु शिष्य का संबध होता है उसमें काफी गैप आ गया है. इसे स्थानीय प्रशासन भांप नहीं सकी. इस कारण यह घटना घटी. कहा कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. विभाग भी अपने स्तर से जांच कर रही है.

एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में पेड से झूलता एक शव मिला है. घटना को लेकर मृतक के पिता ने थाना में आवेदन दिया है. इसमें सभी बिंदुओ पर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं घटना में साक्ष्य के आधार पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

शिक्षकों पर आरोप निराधार : प्रिंसिपल

जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल शरद कुमार ने कहा कि आरोप बिल्कुल निराधार है और रेंगिंग की बात भी बेबुनियाद है. कहा कि उन्होंने शिक्षकों से बातचीत की है. मतभेद की कोई बात सामने नहीं आयी. प्रिंसिपल ने बताया कि अनुशासन और छात्रों के समय पर आने को लेकर शिक्षकों ने बातचीत जरूर की थी जिसके बाद कुछ छात्रों ने शिक्षक के आवास पर पथराव भी किया था. उन्होंने बताया कि इसके बाद 30 जनवरी को अभिभावक के साथ बैठक भी हुई थी. स्थिति सामान्य हो ही रहा था कि यह घटना घटित हो गयी.

उग्र छात्रों ने आठ घंटे नहीं उठने दिया शव, करते रहे हंगामा, प्रिंसिपल व शिक्षकों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, प्रिंसिपल समेत पांच पर हत्या का आरोप

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, धोबिया मोड़ के परिसर में 11वीं के छात्र 17 वर्षीय रामकुमार यादव का शव संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से लटका मिला. धनवार थाना क्षेत्र के तिलैया निवासी छात्र के पिता सोबरन यादव ने प्राचार्य शरद कुमार, शिक्षक नवाब मेहंदी हसन, संदीप यादव, अभिषेक कुमार मिश्रा व काउंसलर मंदीप कुमार पर हत्या का आरोप लगाते हुए गांडेय थाने में शिकायत की है. आवेदन में कहा है कि प्राचार्य ने फोन कर उन्हें विद्यालय बुलाया. वहां पहुंचने पर बेटे का शव छात्रावास के समीप पेड़ से झूलता पाया. सोबरन यादव ने सभी पर छात्रों को कई प्रकार से प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है. कहा कि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों और उसकी मित्रों से मालूम हुआ शिक्षकों ने मिलकर मेरे पुत्र को जान से मार दिया है. उन्होंने बताया कि पूर्व में भी नवाब मेहंदी हसन ने इस तरह की धमकी दी थी. उन्होंने दोषियों के विरुद्ध अविलंब कार्रवाई की मांग की है.

घटना सुबह छह बजे की है. उसके बाद से शव वहीं पड़ा रहा और सूचना पर लोग पहुंचते रहे. प्रमुख राजकुमार पाठक, समाजसेवी अर्जुन बैठा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक, पंसस के प्रतिनिधि श्याम पाठक, मुखिया अमृतलाल पाठक, दशरथ किस्कू, मो अकबर, धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव, सांसद प्रतिनिधि रघुनाथ यादव, फारवर्ड ब्लाक के राजेश यादव, राजधनवार प्रखंड की महेशमरवा पंचायत के मुखिया नागेश्वर यादव, डोरंडा उतरी भाग के मुखिया के प्रतिनिधि नरेश यादव, पंसस दिलीप यादव समेत कई लोग वहां पहुंचे और हंगामा कर रहे छात्रों को समझाने का प्रयास किया.

शव के साथ हंगामा कर रहे विद्यालय के छात्र शिक्षकों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहे थे. छात्रों के अनुसार नवोदय विद्यालय के शिक्षक प्रैक्टिकल में कम अंक देने, आचरण प्रमाण पत्र नहीं देने समेत कई तरह से छात्रों को भयभीत करते हैं. इस कारण छात्र को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा. इस दौरान छात्रों ने दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई करने, विद्यालय के चेयरमैन सह उपायुक्त को विद्यालय में बुलाने की मांग की.

15 दिन पूर्व शिक्षक के आवास पर हुई थी पत्थरबाजी, छात्रों को किया था प्रताड़ित

सूत्रों के अनुसार बीते 15 दिन पूर्व स्कूल के एक शिक्षक के आवास पर पत्थरबाजी हुई थी. मामला पुलिस प्रशासन तक पहुंचा था. मामले में अभिभावक, शिक्षक व छात्रों के बीच बैठक भी हुई थी. छात्रों के अनुसार इसे लेकर रामकुमार समेत आधा दर्जन छात्रों को चिह्नित कर शिक्षकों ने घोर प्रताड़ित किया था. निर्दोष होने के बावजूद शिक्षकों की क्रूरता व प्रताड़ना से रामकुमार यादव आहत था.

अध्यात्म से जुड़ा और शांत स्वभाव का था छात्र, पूजा पाठ में रहता था लीन

जेएनवी गांडेय के 11वीं का छात्र रामकुमार यादव पढ़ाई के साथ आध्यात्म से भी जुड़ा था. लोगों की मानें तो वह शांत स्वभाव का था. वह पढ़ाई के साथ पूजा पाठ में लीन रहता था. कतिपय शिक्षक व छात्रों ने बताया कि वह रात में भी स्कूल परिसर के मंदिर में पूजा करने पहुंच जाता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version