बांका : हम भारत के लोग पदयात्रा के क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी ने मकदुमा में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद जनसंपर्क का अभियान शुरू किया. गुरुवार को पार्टी नेता व कार्यकर्ता रतनपुर, भीमसेन, छुहारे, बिशनपुर, जमुआ, कैथाटीकर, महागामा आदि ग्रामों का भ्रमण किया. जनसंपर्क में किसानों ने खाद की कमी और खाद की कालाबाजारी को लेकर मुद्दा उठाया. इसपर जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला प्रशासन के साथ बैठ कर बात करने का आश्वासन दिया. जिला अध्यक्ष कंचना कुमारी सिंह ने बताया कि कैबिनेट में अररिया और खगड़िया के कॉलेज का नाम प्रस्तावित होने के साथ फंड भी आवंटित कर दिया गया है लेकिन बांका राजपुर गांव में बांका मेडिकल कॉलेज की कैबिनेट में चर्चा भी नहीं हुई है, जिससे यह परिलक्षित होता है कि यह चुनावी राजनीतिक जुमला है . सरकार सचमुच अगर बांका जिले के विकास के लिए चिंतित है तो शीघ्र इसके लिए पैसे का आवंटन कर यथाशीघ्र काम आरंभ कराया जाय. मौके पर महेश्वरी यादव, सच्चिदानंद साह, प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, अजय चक्रवर्ती, जिला महासचिव बलराम यादव, इंदु देवी, जिला सचिव मृत्युंजय सिंह, निशांत कुमार, रवीन्द्र यादव, सिंटू दास, सोनू झा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है