11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानूनी सहायता के लिए डालसा को बतायें परेशानी

जेल अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर लगा प्रतिनिधि, खूंटी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से खूंटी उपकारा में जेल लोक अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.

जेल अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर लगा प्रतिनिधि, खूंटी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से खूंटी उपकारा में जेल लोक अदालत सह कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने निःशुल्क सहायता को विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक महीने के हर तीसरे रविवार को जेल लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाता है. कारा में रह रहे बंदियों को उनकी समस्याओं और अपने विचारों को डालसा के समक्ष प्रस्तुत करने, अपने अंदर की दबी हुई प्रतिभाओं को जगाने का मौका मिले. इस अवसर पर उन्होंने महिला कैदियों को हस्तकला के बारे में जानकारी दी. कहा कि कारा से बाहर निकलने के बाद गलत रास्ते में नहीं जायें. जो बंदी किसी कारण अपने बेलर की व्यवस्था नहीं करा पाते हैं, अपने परिवार से मिल नहीं पाते हैं, किसी कागजात की वजह से बेल कराने में या किसी भी तरह की समस्या होने पर आवेदन के माध्यम से डालसा सेक्रेटरी या कारा अधीक्षक को सूचित कर सकते हैं. उन्हें जितना संभव हो सके निःशुल्क सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. नये कैदी अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़कर यहां रह रहे हैं और अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो वह अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए डालसा सचिव व कारा अधीक्षक को सूचित कर सकते हैं. पढ़ाई पूरी करने में निःशुल्क सहायता प्राप्त हो सके. प्रभारी कारा अधीक्षक अनुराधा कुमारी ने सभी कैदियों से पढ़ाई पर फोकस करने के लिए प्रेरित किया. वहीं, अपने खाली समय का रचनात्मक और कलात्मक ज्ञान का सही उपयोग करें. मौके पर डीएलएसए एलएडीसी डिप्टी चीफ नम्रता कुमारी, शहजादा खान, डीएलएसए पीएलवी संजय हस्सा, इनोसेंट कंडुलना सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें