कांवर की रुनझुन ध्वनि के बीच कांवरियों का सिलसिला जारी, तैयारी नगण्य

प्रतिनिधि, संग्रामपुर. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में अब कुछ ही सप्ताह बांकी है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर मेला की तैयारी की सुगबुगाहट ही शुरू हुई है. संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत

By Prabhat Khabar Print | July 3, 2024 11:10 PM

प्रतिनिधि, संग्रामपुर. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में अब कुछ ही सप्ताह बांकी है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर मेला की तैयारी की सुगबुगाहट ही शुरू हुई है. संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले 12 किलोमीटर कांवरिया पथ में बालू का बिछाव युद्धस्तर पर प्रारंभ किया गया है. इस बीच बाबा धाम जाने वाले कांवरियों का भी चलना प्रारंभ हो गया है.

कांवर की रुनझुन धुन के बीच कांवरिया जा रहे बाबाधाम

संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले कच्ची कांवरिया पथ में दुकानें भी सजने लगी है और जगह-जगह कांवरियों के लिए सेवा शिविर भी लगाये जा रहे हैं. वहीं श्रावणी मेला शुरू होने से पहले ही शिव भक्त सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर बाबाधाम की ओर कूच करने लगे हैं. कई कांवरिया जत्थे के साथ, तो कोई पैदल तो कई दंडवत देकर बाबा को जलाभिषेक करने बाबा धाम जा रहे हैं. कांवर के रुनझुन धुन के बीच बोलबम का नारा है, बाबा एक सहारा है, हर-हर महादेव के जयकारे से कांवरिया पथ गुंजायमान हो उठा है.

शौच के लिए बोतल बंद पानी का लेना पड़ रहा सहारा

बताते चलें कि पिछले तीन वर्षों से सुल्तानगंज से देवघर जाने के लिए कच्ची कांवरिया पथ पर गंगा के सफेद बालू का परत बिछाए जाने से शिवभक्तों को काफी राहत मिली है. बुधवार को प्रखंड के मनिया मोड़ के समीप बिहार के औरंगाबाद की कांवरिया शकुंतला देवी व पिंकी देवी दंडवत देकर बाबा धाम जाते हुए कहा कि हम सभी 20 से 25 की संख्या में कांवरिया प्रत्येक वर्ष सावन से पहले ही अपनी यात्रा की शुरुआत करते हैं. प्रत्येक वर्ष की तुलना में इस वर्ष प्रशासनिक स्तर पर तैयारी अभी तक पूरी नहीं की गयी है. उन्होंने कहा कि रास्ते में अभी भी शौचालय, पेयजल, स्नानागार आदि की व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गयी है. साथ ही सरकारी धर्मशाला में पानी की किल्लत है. मजबूरन हम कांवरियों को शौच के लिए भी बोतल बंद पानी खरीद कर इस्तेमाल करना पड़ रहा है. ऐसे में जिस तरह अबतक मेला की तैयारी की तैयारी होनी चाहिए थी उस अनुरूप तैयारी नहीं हो पायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version