कांवरिया पथ में कार्यों के लिए अधिकारी हुए प्रतिनियुक्त
प्रतिनिधि, तारापुर. मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह के कांवरिया पथ निरीक्षण के बाद अधिकारी एक्शन मोड में आ गये हैं. बुधवार को आयुक्त के निर्देश के आलोक में
प्रतिनिधि, तारापुर. मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह के कांवरिया पथ निरीक्षण के बाद अधिकारी एक्शन मोड में आ गये हैं. बुधवार को आयुक्त के निर्देश के आलोक में तारापुर एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने कांवरिया पथ में विभिन्न एजेंसियों द्वारा कराए जा रहे कार्यों को सेक्टर में बांट कर ससमय पूर्ण किये जाने को लेकर पदाधिकारियों को नियुक्त किया है जो कार्यों की गुणवत्ता की जांच करेंगे. एसडीओ ने प्रतिनियुक्त अधिकारियों को आदेश दिया है कि प्रत्येक दिन पूर्वाह्न में उपलब्ध कराये गये चेकलिस्ट में वर्णित कार्यों की जांच कर कार्यान्वयन एजेंसी को अनुपालन हेतु निर्देश देंगे. उसकी अद्यतन स्थिति से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. जिसकी समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की जायेगी. एसडीओ ने कांवरिया पथ को तीन सेक्टर में विभक्त किया है. इसमें असरगंज, तारापुर और संग्रामपुर प्रखंड शामिल है. सोमवार से शनिवार तक अलग-अलग पदाधिकारी को जिम्मेदारी तय की गयी है. सभी प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को बीडीओ, मंगलवार को सीओ, बुधवार को बीपीआरओ, गुरुवार को सीडीपीओ, शुक्रवार को असरगंज में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, तारापुर एवं संग्रामपुर प्रखंड के श्रम प्रवर्तन प्राधिकारी, शनिवार को असरगंज में प्रखंड कृषि पदाधिकारी, तारापुर एवं संग्रामपुर में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गयी है. उन्हें हिदायत दी गयी है की प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी जांच एवं निरीक्षण के क्रम में लिये गये फोटोग्राफ को श्रावणी मेला व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रतिदिन साझा करेंगे. इसके लिए चेक लिस्ट भी उपलब्ध कराया गया है. कुमरसार धर्मशाला के समीप बनेगा टेंट सिटी, कांवरियों का होगा मनोरंजन संग्रामपुर. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में महज कुछ दिन शेष है. इसे लेकर बुधवार को सीओ निशीथ नंदन ने प्रखंड क्षेत्र के अधीन पड़ने वाले कांवरिया पथ का निरीक्षण किया. इस दौरान सीओ ने कुमरसार धर्मशाला के समीप बनने वाले टेंट सिटी के लिए जगह चिह्नित किया. जहां श्रावणी मेले के दौरान कांवरियों के मनोरंजन के लिए एक महीने तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता है. ज्ञात हो कि हर वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मध्य विद्यालय कुमरसार में पंडाल का निर्माण किया जाता था. लेकिन इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कुमरसार धर्मशाला के समीप के मैदान में टेंट सिटी का निर्माण कराया जायेगा. वहीं सीओ ने कांवरिया पथ का अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को चिन्हित कर एक से दो दिनों के अंदर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. अन्यथा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है