कांवरिया पथ में नशीले पदार्थ की बिक्री पर रहेगा प्रतिबंध, पीएचइडी करेगी पानी व शौच की व्यवस्था
श्रावणी मेला की तैयारी में जुटे अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक तारापुर . इस वर्ष श्रावणी मेला आगामी 22 जुलाई से प्रारंभ होगा जो 19 अगस्त तक
श्रावणी मेला की तैयारी में जुटे अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक
तारापुर . इस वर्ष श्रावणी मेला आगामी 22 जुलाई से प्रारंभ होगा जो 19 अगस्त तक चलेगा. सोमवार से ही पवित्र सावन के महीने की शुरुआत होगी और अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु बाबा के दरबार में जलाभिषेक करने को पहुंचेंगे. इस दौरान कांवरिया पथ में एक सप्ताह पूर्व से ही कांवरियों की भीड़ उमड़ने की संभावना है. मुंगेर जिले के कमरांय से कुमरसार तक 26 किलोमीटर का पथ तारापुर अनुमंडल में पड़ता है. इसे लेकर मंगलवार को एसडीओ राकेश रंजन ने विभागीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की और तैयारी को लेकर चर्चा की.भवन निर्माण धर्मशाला व पीएचइडी पानी व शौच की करेगी व्यवस्था
बताया गया कि भवन निर्माण विभाग द्वारा धर्मशाला की व्यवस्था एवं पीएचईडी द्वारा पेयजल, शौचालय, स्नानागार की व्यवस्था की जायेगी. जबकि बिजली विभाग कांवरिया पथ में रोशनी की व्यवस्था देखेंगे. नगर पंचायत और अंचलाधिकारी अपने क्षेत्र में नियमित निगरानी रखकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेंगे. इसके लिए विभाग के अधिकारियों की एक व्हाटशप ग्रुप बनाया गया है. जिसके माध्यम से कांवरिया पथ में जहां कांवरियों की असुविधा की सूचना मिलेगी वहां व्यवस्था उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही पथ पर बालू बिछाने का कार्य आरसीडी बांका करेगी. वहीं मूल्य निर्धारण समिति के माध्यम से खाद्य पदार्थ का मूल्य निर्धारण कर कांवरिया पथ में लगे दुकानों में रेट चार्ट लगाया जायेगा. ताकि कांवरियों से खान-पान की वस्तुओं पर अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जा सके. नशीला पदार्थ जैसे गांजा, गुटखा, भांग पर प्रतिबंध रहेगा.कांवरिया मार्ग में नशीले पदार्थ की बिक्री पर रहेगा प्रतिबंध
एसडीओ ने बताया कि सभी धर्मशाला में सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जायेगी. मार्ग में बिजली कटने पर जेनरेटर से रौशनी दी जाएगी. मनिया और कुमरसार के दो -दो कमरे में एसी लगेगा और कमराय व कुमरसार में सेल्फी प्वाइंट बनाया जायेगा. लिंक रोड को ब्लॉक किया जायेगा, जहां कांवरिया वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगा. मौके पर मुख्य पार्षद नीलम देवी, लोजपा नेता मिथिलेश कुमार सिंह, राजद नेता मंटु यादव, भाजपा के धर्मवीर कुमार, जदयू के जयकृष्ण सिंह सहित हरे कृष्ण वर्मा, जितेंद्र कुशवाहा, योगी मंडल सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है