10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांवरिया पथ में प्रतिनियुक्त 52 अधिकारी व कर्मी मिले अनुपस्थित, स्पष्टिकरण

बांका. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2024 को लेकर डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से प्रतिनियुक्त 52 कर्मी मेला के पहले दिन अनुपस्थित पाये गये हैं.

बांका. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2024 को लेकर डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से प्रतिनियुक्त 52 कर्मी मेला के पहले दिन अनुपस्थित पाये गये हैं. जबकि संयुक्त ब्रीफिंग में डीएम के द्वारा प्रतिनियुक्त अधिकारियों व कर्मियों को समय पर अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया था. अन्यथा कार्रवाई की हिदायत दी गयी थी. इसके बावजूद कांवरिया पथ में पहले दिन प्रतिनियुक्त 25 अधिकारी, कर्मी एवं 27 स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी अनुपस्थित पाये गये हैं. इसको लेकर डीएम ने स्पष्टिकरण पूछा है. और 24 घंटे के अंदर जबाव की मांग की गयी है. जिसमें कहा गया है कि संतोषप्रद जबाव नहीं मिलने पर संबंधित अधिकारी व कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. साथ ही डीएम ने वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कांवरिया पथ में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी व कर्मियों का प्रतिदिन उपस्थित दर्ज करें. साथ ही श्रावणी मेला के दौरान लापरवाही बरतनें वाले प्रतिनियुक्त अधिकारियों व कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई तय करें.

एसटी किसानों को सिलीगुडी में मिलेगा पांच दिवसीय गव्य प्रशिक्षण, करें आवेदन

बांका. गव्य विकास निदेशालय, बिहार, पटना (पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार) द्वारा बांका जिला के ग्रामीण क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति के 60 पुरुष सदस्यों को गव्य विज्ञान में पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाना है. यह प्रशिक्षण

एनडीडीबी सिलीगुड़ी में आगामी 19 से 23 अगस्त के बीच आयोजित होगी. इसके लिए इच्छुक व्यक्ति विभागीय वेबसाइट https://dairy.bihar.gov.in/ पर आवेदन कर सकते हैं. इसमें आवेदक का उम्र 50 वर्ष से कम होना चाहिए. जिसके लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर एवं जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी. विशेष जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति जिला गव्य विकास कार्यालय, बांका कृषि भवन परिसर एवं जिला गव्य विकास पदाधिकारी, बांका के मोबाइल नंबर 94710 07443 पर संपर्क कर सकते हैं.

बाल तस्करी से आजादी विषय पर समाहरणालय में कार्यशाला आयोजित

बांका. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देश पर बाल तस्करी से आजादी 2.0 विषय पर समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिला बाल संरक्षण इकाई के द्वारा संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर सहायक निदेशक अभय कुमार व अन्य अधिकारियों के द्वारा किया गया. इस दौरान निदेशक के द्वारा किशोर न्याय अधिनियम के प्रमुख प्रावधानों एवं किशोर न्याय अधिनियम के बारें में जानकारी दी गयी. मौके पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली, भारत सरकार के तकनीकी सलाहकार संजय मिश्रा ने रिसोर्स पर्सन के रुप में हिस्सा लिया. उनके द्वारा बाल तस्करी की समस्या पर प्रकाश डाला गया. मौके पर बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बांका जिले में अधिकांश बाल तस्करी विवाह के नाम पर किया जाता है. कार्यशाला में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला कल्याण पदाधिकारी, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य, बाल कल्याण समिति के सदस्य, थानों के बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई पदाधिकारी शंभु प्रसाद सिंह, चाइल्ड हेल्पलाइन के कर्मी एवं बाल संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें