कांवरिया रूट में पेयजल के लिए चापाकल, सप्लाई वाटर व टैंकर की रहेगी सुविधा: नगर आयुक्त
खराब पानी टैंकर को जल्द मरम्मत कर मांगी रिपोर्ट संवाददाता, देवघर श्रावणी मेले में शिवभक्तों को पेयजल की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा, इसके लिए हर प्रमुख
खराब पानी टैंकर को जल्द मरम्मत कर मांगी रिपोर्ट संवाददाता, देवघर श्रावणी मेले में शिवभक्तों को पेयजल की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा, इसके लिए हर प्रमुख चौक-चौराहों पर पानी टैंकर से जलापूर्ति की व्यवस्था रहेगी. नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने निगम के सभी पानी टैंकर को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. पानी एजेंसी को हर हालत में एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है. उन्होंने कहा कि, इस बार शिवभक्तों को पहले से अधिक सुविधा मुहैया करायी जायेगी. नगर निगम की सभी शाखाओं को अभी से तैयारी में जुट जाने को कहा है. सफाई विभाग को सभी नालों की सफाई करने के लिए कहा ही गया है. अब निगम की पानी एजेंसी को पूरी ताकत लगाने को कहा गया है. नगर निगम के पास 72 से अधिक पानी के टैंकर हैं. इनमें कई टैंकर को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया था. कांवरिया रूट में तीन तरह से पानी की सुविधा मुहैया करायी जायेगी, जिनमें चापाकल, सप्लाई वाटर एवं टैंकर शामिल हैं. नगर निगम के कंट्रोल रूम में शिकायत करने पर तुरंत पानी की समस्या दूर की जायेगी. पूरी व्यवस्था पर निगरानी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है